देश की सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर और केबल कारोबार में प्रवेश करने की योजना का आज ऐलान किया। इसके तहत अगले दो साल के दौरान 1,800 करोड़ रुपये का प्रारंभिक पूंजीगत व्यय किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य दिसंबर 2026 तक गुजरात के भरूच में एक उत्पादन इकाई के साथ इस श्रेणी में परिचालन शुरू करना है। सीमेंट विनिर्माता ने कारोबार में इस विविधता के निर्णय को निर्माण क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला में अपनी मौजूदगी का विस्तार बताया है।
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘हमारा इरादा केबल और वायर श्रेणी में अपने प्रवेश के जरिये निर्माण मूल्य श्रृंखला में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का हैं, जो निर्माण क्षेत्र में हमारे अंतिम छोर वाले ग्राहकों को व्यापक समाधान प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, हम अपने मुख्य सीमेंट कारोबार पर ध्यान केंद्रित देना और उसे बढ़ाना जारी रखेंगे।’
मंगलवार को अल्ट्राटेक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिवीजन के जरिये इस श्रेणी में प्रवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है और यह व्यापक बिल्डिंग समाधान प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि वह अधिक गुणवत्ता वाले वायर और केबल उपलब्ध कराने के लिए अपनी व्यापक विनिर्माण विशेषज्ञता के साथ-साथ अंतिम छोर वाले ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव का लाभ उठाएगी।
अल्ट्राटेक के सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के एल्युमीनियम और तांबे तथा पिछले साल पेंट्स में ग्रासिम के प्रवेश के जरिये समूह पहले से ही निर्माण क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला के एक बड़े हिस्से को अपने दायरे में ले चुका है। हिंडाल्को का धातु उत्पादन भी वायर और केबल के निर्माण में प्रमुख कच्चा माल है।
पिछले कुछ वर्षों में आदित्य बिड़ला समूह ने आभूषण, फैशन रिटेल, रियल एस्टेट और पेंट्स श्रेणी में अधिक मौजूदगी के साथ अंतिम छोर वाले उपभोक्ता के साथ समीपता वाला दृष्टिकोण अपनाया है। इस नए प्रवेश के साथ अल्ट्राटेक का लक्ष्य आवासीय, वाणिज्यिक, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक अनुप्रयोगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मांग को पूरा करना है।
इसने कहा कि वायर और केबल उद्योग में वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 24 के बीच राजस्व की करीब 13 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर देखी गई है। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि क्या उसका इरादा इस कारोबार में बाजार नेतृत्व हासिल करना है।
केएम बिड़ला ने इससे पहले कई मौकों पर कहा है कि समूह की रणनीति का लक्ष्य अपने परिचालन वाले कारोबारों में बाजार के शीर्ष दो स्थानों में जगह बना रही है। अल्ट्राटेक ने कहा, ‘असंगठित बाजार से संगठित बाजार में स्थानांतर के साथ दृष्टिकोण दमदार बना हुआ है जो इस क्षेत्र में नए भरोसेमंद भागीदार के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करता है।’
अल्ट्राटेक सीमेंट ने बीएसई को एक अलग अधिसूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को केसोराम इंडस्ट्रीज के साथ व्यवस्था की योजना का ऐलान किया है, जो 1 मार्च से प्रभावी होगी। इस योजना के तहत कंपनी रिकॉर्ड तिथि पर केसोराम इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयरधारकों के पास रखे हुए प्रत्येक 52 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट का एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। रिकॉर्ड तिथि की घोषणा केसोराम इंडस्ट्रीज को करनी है।