facebookmetapixel
Budget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाए

सवाल-जवाब: गूगल इंडिया के कंट्री हेड ने की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से डिजिटल ऐड तक की चर्चा

संजय गुप्ता ने यूट्यूब के लिए सब​स्क्रिप्शन मॉडल पर कहा कि भारत अभी भी सब​स्क्रिप्शन के लिए खर्च करना सीख रहा है। हम जहां मौजूद हैं उससे खुश हैं।

Last Updated- October 19, 2023 | 11:30 PM IST
Have already unbundled services, complied with CCI order: Google India head
Sanjay Gupta

Google India ने गुरुवार को अपने वा​र्षिक सम्मेलन में क्लाउड और डिजिटल लर्निंग जैसे क्षेत्रों में कई घोषणाएं कीं। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष एवं कंट्री हेड संजय गुप्ता ने सुरजीत दास गुप्ता और सौरभ लेले से खास बातचीत में स्मार्टफोन के स्थानीय विनिर्माण से लेकर डिजिटल विज्ञापन में बदलाव तक तमाम मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य अंश:

हाल में गूगल ने भारत में क्रोमबुक का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी। पिक्सल फोन के उत्पादन पर आप क्या कहेंगे?

जैसा की घोषणा की गई थी कि हमारी योजना 2024 तक पहला मेड इन इंडिया पिक्सल फोन लाने की है। स्मार्टफोन के मामले में हमारा मानना है कि भारत में काफी दिलचस्प अवसर मौजूद है। आज हम अपने हार्डवेयर के डिजाइन, यूआई (यूजर इंटरफेस), यूआई (उपयोगकर्ता अनुभव) आदि के लिए यहां काफी काम करते हैं।

भारत में क्रोमबुक का कैसा बाजार देखते हैं? क्या आप चीन से अपनी विनिर्माण क्षमता यहां ला रहे हैं?

मैं समझता हूं कि यह भारत में क्षमता स्थानांतरित करने के बजाय भारत के लिए क्षमता निर्माण का मामला ज्यादा है। क्रोमबुक या ऐसे किसी अन्य उपकरण के लिए चुनौती यह है कि कीमत अभी भी हरेक भारतीय के लिए अनुकूल नहीं है। ऐंड्रॉयड ने स्मार्टफोन के दाम घटाने में काफी मदद की है। अन्य नोटबुक काफी महंगे हैं लेकिन हम 20 से 25 हजार रुपये कीमत पर क्रोमबुक बेचते हैं। मैं समझता हूं कि हम यहां विनिर्माता के तौर पर एचपी क्रोमबुक से काफी कुछ सीखेंगे। हम यह भी सीखेंगे कि भारत में उत्पादन करने से कीमत को कैसे कम किया जा सकता है।

Also Read: Google for India Event 2023: अब भारत में बनेगा Pixel सीरीज स्मार्टफोन

ऐंड्रॉयड सेवाओं को ‘अनबंडल’ करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के निर्देश पर वास्तविक ​स्थिति क्या है?

हमारे लिए तमाम उपाय सुझाए गए थे। हमने सुझाए गए सभी उपायों पर पूरी तत्परता से काम किया है। यह मामला फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में है। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीली पंचाट (एनसीएलएटी) ने कुछ उपायों को हटा दिया है क्योंकि वे ग्राहकों के लिए नुकसानदेह नहीं थे। मगर मैं समझता हूं कि हमने वह सब किया है जिसकी हमसे अपेक्षा की गई थी। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि हम ‘बंडल्ड’ हैं।

Google India ने 10 अरब डॉलर के डिजिटलीकरण कोष की घोषणा की थी। इसमें से कितना निवेश हो चुका है?

हमने 2020 में जब इस कोष की घोषणा की थी तो सुंदर (गूगल के सीईओ सुंदर पिचई) ने कहा था कि वह अगले 5 से 7 वर्षों के लिए था। पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने उनमें से अधिकांश रकम का निवेश किया है लेकिन कई पड़ावों तक पहुंचना अभी बाकी है। हम रणनीतिक अवसरों पर अभी भी खर्च कर रहे हैं मगर उनका आकार पहले के मुकाबले छोटा है। हमने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों में बड़े निवेश किए हैं।

ओटीटी ऐप की आय साझेदारी को लेकर दूरसंचार ऑपरेटरों से मांग की क्या ​स्थिति है? डिजिटल व्य​क्तिगत डेटा संरक्षण कानून के अनुपालन की समयसीमा पर आपकी क्या राय है?

हम देश के कानून का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कानून की जरूरतों के हिसाब से अनुपालन करते हैं। हमारा सिद्धांत बिल्कुल सरल है कि अगर यह ग्राहकों के लिए अच्छा है तो कारोबार के लिए भी अच्छा है। जहां तक अनुपालन के लिए समय की बात है तो मैं समझता हूं कि यह विशुद्ध रूप से वा​णि​ज्यिक मामला है। ग्राहक के तौर पर मैं केवल इतना कहूंगा कि मैं डेटा के लिए जो भुगतान करता हूं वह दूरसंचार ऑपरेटरों को मिलना चाहिए और सामग्री के लिए किया गया भुगतान प्लेटफॉर्म को मिलना चाहिए।

Also Read: खबरों को लेकर YouTube सख्त, Watch Page पर दिखेंगे सिर्फ विश्वसनीय सोर्स के वीडियो

क्या आपने भारत में यूट्यूब के लिए सब​स्क्रिप्शन मॉडल पर विचार किया है?

भारत अभी भी सब​स्क्रिप्शन के लिए खर्च करना सीख रहा है। हम जहां मौजूद हैं उससे खुश हैं। मगर यह बाजार काफी बड़ा है। देश के तौर पर हम सबस्क्रिप्शन के लिए खर्च करने में अभी भी संकोच करते हैं लेकिन ​स्थिति बदल रही है।

गिफ्ट सिटी में गूगल के फिनटेक सेंटर की क्या प्रगति है?

वह 2024 की पहली तिमाही में चालू हो जाएगा।

Google India में जेनेरेटिव एआई के उभार को किस प्रकार भुना रही है?

गूगल ने भारत में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें तीन से चार चीजों ने काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक शानदार सफर रहा है। फिलहाल हमें जेनरेटिव एआई पर भरोसा है और हम भारत में अगला कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हम जेनरेटिव एआई की ताकत का उपयोग खास तौर पर भाषा में करना चाहत हैं ताकि सभी भाषाओं में सेवाएं कहीं अ​धिक आसानी से सुलभ हो सकें।

First Published - October 19, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट