facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

Google for India Event 2023: अब भारत में बनेगा Pixel सीरीज स्मार्टफोन

Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Pixel सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण भारत में किया जाएगा, जिसमें Pixel 8 भी शामिल है।

Last Updated- October 19, 2023 | 2:44 PM IST
Google for india

Google For India का इवेंट आज यानी गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया। यह गूगल का 9th एडिशन है। इवेंट के दौरान कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की कि सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को मैन्यूफेक्चर करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे।

गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप करेगी। ओस्टरलोह ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेंगे।’’ उन्होंने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में यह घोषणा की।

गूगल अधिकारी ने कहा कि भारत वास्तव में Android के लिए एक विशेष स्थान रहा है और भारत से मिली सीख ने Google को Android को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद की है।

भारत में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, भारत 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में तीसरे स्थान पर है।

गूगल के डिजिटल प्रगति मिशन का उद्घाटन आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव ने किया। इस मिशन के साथ लोगों की डिजिटल लोन तक पहुंच आसान हो सकेगी।

इस इवेंट में गूगल ने यूट्यूब सेफ्टी, Google Pay जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए, जानते हैं Google For India 2023 से जुड़ीं खास बातें..

Chromebooks का भी भारत में होगा उत्पादन

HP के साथ मिलकर गूगल जल्द ही भारत में किफायती HP Chromebooks का उत्पादन शुरू करेगा। ये Google के ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित किफायती लैपटॉप हैं, जो Windows और macOS पर चलने वाले लैपटॉप से सस्ते होंगे।

35 करोड़ इंडियन करते हैं भारतीय डिजिटल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल

गूगल ने इवेंट के दौरान यह दावा किया कि भारत में 350 मिलियन से अधिक भारतीय डिजिटल रूप से लेनदेन कर रहे हैं, पिछले 12 महीनों में संसाधित मूल्य 167 लाख करोड़ है।

भारत में Google की परोपकारी पहल

डिजिटल लाभों को सुलभ बनाने के लिए Google ने कई नॉन-प्रॉफिट संस्थाओं को 50 मिलियन डॉलर से अधिक और संसाधन प्रदान किए हैं। यह किसानों को उनके मुनाफे में सुधार करने में मदद करने के लिए एआई-संचालित ऐप्स का उपयोग करता है। Google CyberPeace Foundation के लिए $4 मिलियन का अनुदान दे रहा है, जो पूरे भारत में 40 मिलियन लोगों को 15 से अधिक भाषाओं में फैक्ट-चेक तकनीकों से लैस करेगा।

YouTube भारत में सेफ्टी को देता अहमियत

भारत को सुरक्षित रखने के लिए YouTube भारत में सुरक्षा को प्राथमिकता देता है, जिसमें हिट पॉज़, एजुकेशनल वीडियो की एक सीरीज सहित विभिन्न प्रयास शामिल हैं। Google टेक्नोलॉजी के कॉम्बीनेशन का इस्तेमाल करके हानिकारक सामग्री को हटाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, कंपनी ने YouTube पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले 2 मिलियन से अधिक वीडियो हटा दिए हैं, और इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक वीडियो को 10 या उससे कम बार देखा गया था।

Google Pay भारत में है पहले से भी ज्यादा सुरक्षित

Google Pay ने भारत में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले होने से रोके हैं। कंपनी ने 3,500 लोन देने वाली ऐप्स को हटा दिया है।
भारत में Google Play प्रोटेक्ट अब और भी अधिक शक्तिशाली है और एडवांस्ड रियल टाइम कोड-स्तरीय स्कैनिंग के साथ आता है।

मेट्रो टिकट बुकिंग के लिए Google Maps ने ONDC के साथ किया कोलैबोरेट

ऐप्स में मेट्रो टिकट बुकिंग को सक्षम करने के लिए Google मैप्स ने ONDC के साथ भी सहयोग किया है, और यह सुविधा अगले कुछ महीनों में शुरू की जाएगी।

 यहां देखें Google for India 2023 इवेंट

First Published - October 19, 2023 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट