facebookmetapixel
Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारी

कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं

मंत्रालय की क्षेत्रीय टीम एडटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Byju’s के खातों और कंपनी कानून से जुड़ी चूकों की जांच कर रही है।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:26 PM IST
कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं, Company Ministry's instructions to speed up investigation into Byju's case

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को बैजूस मामले की जांच में तेजी लाने और जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की क्षेत्रीय टीम एडटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के खातों और कंपनी कानून से जुड़ी चूकों की जांच कर रही है।

इस पर प्रतिक्रया करते हुए बैजूस ने कहा कि कंपनी को समय-समय पर सूचना और दस्तावेज जमा करने के लिए कहा जाता रहा है और हमने मंत्रालय को दस्तावेजों के साथ सभी आवश्यक प्रतिक्रियाओं के साथ पूरा सहयोग किया है।

जुलाई, 2023 में मंत्रालय ने हैदराबाद में क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय को बेंगलूरु में पंजीकृत कंपनी थिंक ऐंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के तहत बैजूस का संचालन करने वाली इस इकाई की जांच करने को कहा था।

अपनी वित्तीय रिपोर्ट जमा करने में 22 महीने की देरी के कारण एडटेक कंपनी के वित्तीय खुलासे भी भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की जांच के दायरे में आ गए थे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।

बैजूस की ऑडिटर कंपनी डेलॉयट हैस्किंस ऐंड सेल्स ने भी ने कंपनी के संवैधानिक ऑडिटर से इस्तीफा दे दिया था। 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने में कंपनी के ज्यादा देर करने पर उसने ऑडिट का काम छोड़ दिया था।

बैजूस का मूल्यांकन भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 22 अरब डॉलर से घटकर करीब 10 फीसदी रह गया है। कंपनी को अपने उन निवेशकों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है जो इसके प्रबंधकीय ढांचे में बदलाव लाना चाहते हैं और इसके संस्थापक बैजू रवींद्रन को भी मुख्य कार्य अधिकारी के पद से हटाना चाहते हैं।
फिलहाल कंपनी के बोर्ड में रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई ऋजु रवींद्रन हैं।

First Published - February 26, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट