फोर्टिस हेल्थकेयर की सबसे बड़ी शेयरधारक आईएचएच हेल्थकेयर ने मंगलवार को बीएसई को सूचित किया कि वह अस्पताल श्रृंखला और भारत में मरीजों के लिए प्रतिबद्ध बनी हुई है।
कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा, फोर्टिस की 31.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ आईएचएच सबसे बड़ी हिस्सेदार बनी हुई है और अपने स्वास्थ्य सेवा कारोबार के परिचालन को आगे बढ़ाने व भारत में मरीजों को सेवाएं देने की प्रतिबद्धता में अदालती फैसले का कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि वह फोर्टिस की अतिरिक्त 26.1 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य खुली पेशकश की खातिर सक्षम प्राधिकार से चर्चा कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा, आईएचएच अगले कदम के लिए सलाह ले रही है और भारत के सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन किया जाएगा। पिछले हफ्ते सर्वोच्च न्यायालय ने दाइची-फोर्टिस मामले में मालविंदर सिंह व शिविंदर सिंह को छह महीने जेल की सजा सुनाई है। साथ ही फोर्टिस-आईएचएच सौदे की फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है। दाइची सैंक्यो की याचिका निपटाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने मामला फिर से दिल्ली उच्च न्यायालय भेज दिया, वहीं आईएचएच की खुली पेशकश पर स्थगन जारी रखा।