facebookmetapixel
TCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीद

Byju’s की कमान फिर रवींद्रन के पास, NCLAT ने एक शर्त के साथ दी राहत

NCLAT ने कहा कि कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक और प्रवर्तक रहे ऋजु रवींद्रन ने जो धन दिया है उससे अमेरिकी ऋणदाताओं से कोई वास्ता नहीं है, जो अदालत को आदेश देने की शक्ति देती है।

Last Updated- August 02, 2024 | 10:56 PM IST
उच्च न्यायालय से बैजूस को राहत, दूसरे राइट्स इश्यू को मिली हरी झंडी, Karnataka High Court sets aside NCLT stay on second rights issue by Byju's

एडटेक कंपनी बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन को बड़ी राहत के साथ एक बार फिर से कंपनी की कमान मिल गई है। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) ने बैजूस की मूल कंपनी थिंक ऐंड लर्न के खिलाफ चल रही ऋणशोधन अक्षमता की कार्यवाही प्रक्रिया पर शुक्रवार को रोक लगा दी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बैजू रवींद्रन के समझौते को भी मंजूर कर लिया। इसके साथ ही बैजू रवींद्रन सहित कंपनी के प्रवर्तकों को फिर से फर्म का नियंत्रण मिल गया।

मगर इसमें शर्त है कि बैजू रवींद्रन और ऋजु रवींद्रन अपने वादों का उल्लंघन नहीं करेंगे। वादे के मुताबिक निश्चित तिथि पर रकम का भुगतान नहीं करने पर बैजूस के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया पुनः शुरू हो जाएगी।

न्यायिक सदस्य राकेश कुमार जैन और तकनीकी सदस्य जतिंद्रनाथ स्वैन के दो सदस्यीय पीठ ने फैसले में कहा है, ‘हलफनामे में दिए गए वचन के मुताबिक समझौते को मंजूरी दी जाती है। अपील सफल होती है और विवादित आदेश को रद्द किया जाता है। मगर भुगतान करने में कोई भी विफलता बैजूस के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता की कार्यवाही को दोबारा शुरू कर देगी।’

अपील अधिकरण ने कहा कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के गठन होने से पहले समझौता किया जा रहा है और यह देखते हुए कि धन का स्रोत (ऋण चुकाने वाले) विवादित नहीं है इसलिए कंपनी के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है।

एनसीएलएटी ने कहा कि कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक और प्रवर्तक रहे ऋजु रवींद्रन ने जो धन दिया है उससे अमेरिकी ऋणदाताओं से कोई वास्ता नहीं है, जो अदालत को आदेश देने की शक्ति देता है। अदालत ने यह भी कहा कि बीसीसीआई की ओर से पेश हुए तुषार मेहता ने भी कहा कि वे हेरफेर की गई रकम को स्वीकार नहीं करेंगे और ये रकम भारत का ही है।

First Published - August 2, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट