facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Cognizant Q2 Results: जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 645 मिलियन डॉलर हुआ

Cognizant Q2 Results: Cognizant ने जून तिमाही में 14% की वृद्धि के साथ $645 मिलियन का मुनाफा दर्ज किया, जिसमें BFSI, हेल्थकेयर और Belcan सेगमेंट्स का बड़ा योगदान रहा।

Last Updated- July 31, 2025 | 3:06 PM IST
Cognizant Q2 Results
Cognizant Q2 Results

Cognizant Q2 Results: आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट ने जून तिमाही (Q2) में 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 645 मिलियन डॉलर का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कंपनी की इस बेहतर परफॉर्मेंस के पीछे हेल्थकेयर और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) जैसे प्रमुख बिजनेस सेगमेंट्स की मजबूती और बीते साल किए गए अधिग्रहणों का बड़ा योगदान रहा।

Cognizant Q2 Results: रेवेन्यू बढ़ा

30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 8.1% बढ़कर 5.25 अरब डॉलर रही, जो ब्लूमबर्ग के अनुमान ($5.19 अरब) से अधिक रही। स्थिर मुद्रा के आधार पर राजस्व 7.2% की दर से बढ़ा। यह वृद्धि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस जैसी भारतीय प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी बेहतर रही। जहां TCS की आय स्थिर मुद्रा के आधार पर 3.1% घटी, वहीं इन्फोसिस की 3.8% बढ़ी।

दो बड़े सौदों से मिला मजबूती का भरोसा

कंपनी ने इस तिमाही में दो बड़े सौदे किए, जिनकी कीमत 500 मिलियन डॉलर से अधिक रही। 2025 में कंपनी अब तक तीन ऐसे सौदे कर चुकी है। इसका मकसद अगले तीन साल में भारत की टॉप-4 आईटी कंपनियों में फिर से जगह बनाना है।

कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार ने कहा, “यह तिमाही काफी मजबूत रही, खासकर ऐसे समय में जब बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं आया है।”

यह भी पढ़ें: Schneider Electric टेमासेक से 5.5 अरब यूरो में खरीदेगी भारतीय संयुक्त उपक्रम की शेष 35% हिस्सेदारी

कंपनी ने पूरे साल के लिए अपनी ग्रोथ गाइडेंस को थोड़ा संशोधित किया है। अब कंपनी को उम्मीद है कि उसकी सालाना वृद्धि 4–6% के बीच रहेगी, जो पहले 3.5–6% के दायरे में थी। वहीं, तीसरी तिमाही (सितंबर अंत) के लिए कंपनी ने 3.5–5% की वृद्धि का अनुमान जताया है।

Belcan ने निभाई बड़ी भूमिका

पिछले साल अधिग्रहीत इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ER&D) कंपनी Belcan ने कंपनी की राजस्व वृद्धि में लगभग आधा योगदान दिया, जैसा कि पिछले क्वार्टर में भी देखने को मिला था।

2024 में अब तक कॉग्निजेंट ने 100 मिलियन डॉलर से अधिक के 29 बड़े सौदे किए हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 17 थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी 10 ऐसे सौदे कर चुकी है।

रवि कुमार ने बताया कि पिछले साल किए गए बड़े सौदे मुख्य रूप से लागत में कटौती और उत्पादकता बढ़ाने वाले थे। लेकिन इस साल से कंपनी इनोवेशन पर भी जोर दे रही है। उन्होंने कहा, “अब हम इनोवेशन और प्रोडक्टिविटी, दोनों पहलुओं पर सौदे कर रहे हैं। इससे हमारा टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) दोगुना हो गया है और एनुअल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (ACV) में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है।”

यह भी पढ़ें: Q1 Results: Q1 में इंडिगो और ह्युंडई के मुनाफे में बड़ी गिरावट, टाटा स्टील और जेप्टो ने जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई

AI और अपस्किलिंग से बनाएगी बढ़त

कॉग्निजेंट अब तीन रणनीतियों पर काम कर रही है—कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार करना (अपस्किलिंग), प्लेटफॉर्म आधारित विकास के जरिए इनोवेशन को बढ़ाना, और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलना। कंपनी AI का इस्तेमाल कोड जनरेशन, एआई एजेंट्स और क्लाइंट एफिशिएंसी बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में कर रही है।

तिमाही के दौरान हेल्थ साइंसेज और BFSI सेगमेंट की आय क्रमश: 5.3% और 6% बढ़ी। प्रोडक्ट एंड सर्विस सेगमेंट (जिसमें Belcan शामिल है) से राजस्व लगभग 15% बढ़ा। क्षेत्रीय प्रदर्शन की बात करें तो, नॉर्थ अमेरिका में 8.1% और यूरोप में 4% की वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 100 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15.6% पहुंच गया है। कॉग्निजेंट के CFO जतिन दलाल ने कहा, “हमारी रेवेन्यू गाइडेंस का नया मिडपॉइंट और ऑपरेटिंग मार्जिन आउटलुक इस बात का संकेत है कि अब तक का प्रदर्शन मजबूत रहा है।”

First Published - July 31, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट