कंपनियां

Coffee Day Enterprises Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.51 करोड़ रुपये

कंपनी ने शेयर बाजार बीएसई को दी गई सूचना में कहा है कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 15, 2023 | 4:25 PM IST

Coffee Day Enterprises Q1 Results: कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) शृंखला का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार बीएसई को दी गई सूचना में कहा है कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 247.29 करोड़ रुपये रही जबकि साल भर पहले की समान अवधि में उसकी आय 210.49 करोड़ रुपये रही थी।

यह भी पढ़ें : ITC Q1 Results: ITC का नेट प्रॉफिट 16.29 प्रतिशत बढ़कर 5,104.93 करोड़ रुपये

समीक्षाधीन अवधि में सीडीईएल का कुल व्यय मामूली रूप से बढ़कर 239.93 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि कॉफी एवं संबंधित कारोबार से उसकी जून तिमाही में आय 233.20 करोड़ रुपये रही जबकि आतिथ्य क्षेत्र से उसे 14.19 करोड़ रुपये की आय हुई। बीती तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 263.98 करोड़ रुपये रहा।

First Published : August 15, 2023 | 4:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)