facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

मुंबई में CNG और PNG की बढ़ीं कीमतें, महानगर गैस ने किया दामों में इजाफा

इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण महानगर गैस ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि नई कीमतें भी पेट्रोल और डीजल से सस्ती हैं।

Last Updated- July 08, 2024 | 8:44 PM IST
CNG Price Hike: As soon as the elections are over, the general public got the shock of inflation, CNG prices increased in these cities including Mumbai चुनाव खत्म होती ही आम जनता को लगा महंगाई का झटका, मुंबई समेत इन शहरों में बढ़ी सीएनजी की कीमतें

सरकारी कंपनी महानगर गैस (MGL) ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण मुंबई और उसके आसपास सीएनजी और घरों में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 9 जुलाई से लागू होगी। कंपनी के बयान के मुताबिक, सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं, घरों में इस्तेमाल होने वाली PNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद, टैक्स सहित CNG की नई कीमत 75 रुपये प्रति किग्रा और PNG की नई कीमत 48 रुपये प्रति SCM हो जाएगी।

कीमत बढ़ोतरी के कारण

कंपनी ने यह बढ़ोतरी आयातित प्राकृतिक गैस की अतिरिक्त लागत को पूरा करने के लिए की है। अपने बयान में कंपनी ने कहा, “सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, महानगर गैस को बाजार मूल्य पर अतिरिक्त प्राकृतिक गैस (आयातित LNG) खरीदना पड़ रहा है, जिसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है।” बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 1.97 फीसदी नीचे 1,666 रुपये पर बंद हुए।

गौरतलब है कि इससे पहले 22 जून को दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए सिटी गैस लाइसेंसधारी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। हालांकि, वहां पीएनजी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था और यह अभी भी 48.59 रुपये प्रति scm है।

कंपनी का कहना है कि “कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, मुंबई में मौजूदा कीमतों पर MGL की CNG पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमश: लगभग 50 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की बचत करवाती है।

कंपनी ने ये भी कहा कि ” मामूली बढ़ोतरी के बाद भी, MGL की CNG और घरेलू PNG की कीमतें देश में सबसे कम दरों में से एक है।” बता दें कि जमीन और समुद्र तल से निकाले गए प्राकृतिक गैस को सीएनजी में बदलकर गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है और पाइप के जरिए घरों तक पहुंचाया जाता है, जहां इसका इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है।

लेकिन सरकारी कंपनी ONGC के घरेलू क्षेत्रों से गैस की सप्लाई मांग के अनुरूप नहीं बढ़ पा रही है। ONGC के क्षेत्रों से प्राप्त गैस CNG की मांग का 66-67 फीसदी पूरा करती है और बाकी गैस आयात करनी पड़ती है।

First Published - July 8, 2024 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट