वोडाफोन आइडिया (वी) के मुख्य कार्याधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा है कि जब तक कंपनी 5जी सेवाओं की पेशकश करेगी, तब तक वह इससे पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी कि इस तकनीक का इस्तेमाल कैसे किया जाए, जो अन्य दूरसंचार कंपनियों के लिए अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
वीआई ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 6,985 कोड़ रुपये का समेकित शुद्ध नुकसान दर्ज किया है जो 12.5 प्रतिशत कम है।
नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार को विश्लेषकों के साथ बातचीत में मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी पूंजी जुटाने के बाद 7-8 महीनों में 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है।
उन्होंने कहा, ‘हमें कम से कम यह फायदा जरूर होगा कि हम देख सकेंगे कि उद्योग में 5जी की पेशकश किस तरह से की जा रही है। 5जी पर पर्याप्त पूंजीगत खर्च किया गया है।