facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

चिप की कीमत में हुआ 50 फीसदी का इजाफा, बजाज ऑटो EV के हेड ने कहा- सप्लाई में हुआ सुधार

Last Updated- May 15, 2023 | 11:40 PM IST
Chip prices arevup 50%: Bajaj Auto EV head
BS

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) व्यवसाय अर्बनाइट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग के लिए सेमीकंडक्टर चिप आपूर्ति भले ही सामान्य हो गई है, लेकिन इनकी कीमतों में महामारी से पहले की अव​धि के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत तक की तेजी आई है।

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘आपू​र्ति में अच्छा सुधार आया है। यह काफी सामान्य हुई है। समस्या लागत को लेकर है। लागत काफी ऊंची बनी हुई है। उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के दौरान लागत में भी गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, महामारी-पूर्व अव​धि में यदि कीमतें चिप की निर्धारित आपूर्ति के लिए 100 रुपये थी, तो आज आपको समान आपूर्ति के लिए 150 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।’

उनसे जब पूछा गया कि क्या कीमतों में 50 प्रतिशत वृद्धि ज्यादा है, तो उन्होंने कहा, ‘हां। लेकिन कम से कम आपको चिप मिल रहे हैं।’

बजाज ऑटो मौजूदा समय में सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर (चेतक) की बिक्री करती है। कंपनी द्वारा घरेलू तौर पर बेचे गए ईवी की संख्या हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। 2020-21 में बजाज ने 1,395 ईवी बेचे, और यह संख्या उसके बाद के वर्ष में बढ़कर 8,187 हो गई। सायम के आंकड़े से पता चलता है कि 2022-23 में, कंपनी ने 36,263 वाहन बेचे।

पिछले दो साल में, पूरे वाहन उद्योग ने चिप आपूर्ति के संबंध में सेमीकंडक्टर निर्माताओं के साथ मिलकर काम किया था। वास ने कहा, ‘वे हमारी मांग के अनुरूप काम कर रह हैं। वे उसी के हिसाब से आपूर्ति करने में सक्षम हैं। कीमतें ऊंची हैं।’

उन्होंने कहा कि कंपनी के पूरे देश में 88 शहरों में मौजूदा समय में 105 चेतक डीलर​शिप हैं। 6 महीनों के अंदर, कंपनी ने 120 शहरों में 150 चेतक डीलर​शिप की योजना बनाई है।

बजाज वित्त वर्ष 2023 में अपने EV व्यवसाय के लिए ज्यादा तकनी​शियनों को प्र​शि​क्षित करने का प्रयास कर रही है। वास ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 1,000 तकनी​शियनों को प्रशि​​क्षित किया है, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 280 था।

Also read: WTO के खिलाफ पक्ष रखेगा भारत, कहा- IT प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क लगाने से नहीं EU पर असर नहीं

वास ने कहा, ‘हमें इस वित्त वर्ष ज्यादा संख्या में टेक्नीशियन को प्र​​शि​​क्षण देने की जरूरत होगी, क्योंकि हम न सिर्फअपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं ब​ल्कि उद्योग में बड़े बदलाव की तैयारी में भी लगे हुए हैं।’

सभी टेक्नीशियन को कंपनी के पुणे संयंत्र में प्र​शि​क्षित किया जा रहा है, क्योंकि वे यहां प्र​शिक्षण लेंगे तो बजाज उन्हें यह दिखाना चाहेगी कि ये वाहन कैसे बनते हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे हमें बड़े लक्ष्य को समझने में मदद मिली है। यह एक महंगी प्रक्रिया है, लेकिन मेरा मानना है कि यह खर्च जरूरी है जो हमारे विकास के चरण में चुकाना जरूरी है।’

उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग में हमेशा से कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहा है।

First Published - May 15, 2023 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट