facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

CCI ने Reliance-Disney Merger को दी मंजूरी, कहा- बेचने होंगे सात चैनल, क्रिकेट प्रसारण से विज्ञापन को न जोड़ें

नई कंपनी के पास इंडियन प्रीमियर लीग (टीवी और डिजिटल), ICC क्रिकेट टूर्नामेंट (टीवी और डिजिटल), विंबल्डन, प्रो कबड्डी लीग और BCCI घरेलू क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार होंगे।

Last Updated- October 22, 2024 | 10:34 PM IST
Viacom18-Disney

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के मीडिया कारोबार के विलय को मंजूरी देते हुए प्रतिस्पर्धा नियामक ने सात टीवी चैनल की बिक्री करने और क्रिकेट आयोजनों के प्रसारण अधिकार के लिए विज्ञापन स्लॉट की बिक्री को न जोड़ने के लिए कहा है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने दोनों समूहों की मीडिया परिसंपत्तियों के विलय के लिए इन उपायों को अनुमोदित किया है। इस विलय से 70,000 करोड़ रुपये की देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी।

सीसीआई ने इस सौदे को मंजूरी दिए जाने के करीब दो महीने बाद मंगलवार को अपना विस्तृत आदेश प्रकाशित किया। इसमें विलय के बाद संभावित प्रतिस्पर्धा-रोधी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न उपचारात्मक उपायों की सूची दी गई है।

विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी के पास इंडियन प्रीमियर लीग (टीवी और डिजिटल), आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट (टीवी और डिजिटल), विंबल्डन, प्रो कबड्डी लीग और बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार होंगे।

विज्ञापन उद्योग ने रिलायंस मीडिया परिसंपत्तियों और वॉल्ट डिज्नी के नियंत्रण वाली स्टार इंडिया के विलय पर चिंता जताते हुए कहा था कि प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के प्रसारण के दौरान विज्ञापनों के लिए ज्यादा शुल्क लगाया जा सकता है।

सीसीआई के आदेश के मुताबिक, दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि ‘वे अपने प्रसारण अधिकार वाले आईसीसी टूर्नामेंट और आईपीएल मैचों के लिए अपने टीवी और ओटीटी मंचों पर विज्ञापन दरों को अनुचित रूप से नहीं बढ़ाएंगे।’’

सीसीआई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी दोनों को प्रतिस्पर्धा-रोधी आशंकाओं के चलते कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके जवाब में दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से प्रतिबद्धता जताई है कि वे अपने पास उपलब्ध सभी तीन क्रिकेट अधिकारों के लिए ओटीटी विज्ञापन स्लॉट बिक्री को एक साथ नहीं जोड़ेंगे। इस बीच, दोनों ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियोसिनेमा अलग-अलग काम करना जारी रखेंगे।

सीसीआई के आदेश के मुताबिक, स्टार जलसा मूवीज, स्टार जलसा मूवीज एचडी, कलर्स मराठी और कलर्स मराठी एचडी सहित सात चैनल को बेचा जाएगा। इनमें से पांच चैनल का संचालन वायकॉम 18 करती है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा है। वहीं स्टार इंडिया के चैनल हंगामा और सुपर हंगामा को भी बेचा जाएगा। इसके साथ ही सीसीआई ने इन चैनल की खरीद ज़ी एंटरटेनमेंट, कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (सोनी पिक्चर्स) या दक्षिण-आधारित सन टीवी नेटवर्क की तरफ से नहीं किए जाने की भी शर्त लगाई है।

विनिवेश वाले टीवी चैनल की बिक्री की निगरानी के लिए नियामक एक स्वतंत्र एजेंसी नियुक्त करेगा। सीसीआई ने 28 अगस्त को कहा था कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया परिसंपत्तियों के विलय को मंजूरी दे दी है।

वर्ष 2024 की शुरुआत में इस विलय सौदे की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग की तरफ से जांच का सामना करना पड़ा। सौदे की मूल लेनदेन संरचना में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव देने के बाद यह मंजूरी दी गई है।

First Published - October 22, 2024 | 10:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट