कंपनियां

पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण के नतीजे मार्च में, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के डेटाबेस का होगा इस्तेमाल

लगभग 7,000 कंपनियों से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं जो निजी क्षेत्र के करीब 80 फीसदी कारोबार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- December 08, 2024 | 10:43 PM IST

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) मार्च में पहले निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है क्योंकि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

सर्वेक्षण में पिछले तीन वर्ष के पूंजीगत व्यय के अलावा अगले दो वर्षों के लिए अनुमानित पूंजी निवेश पर जानकारी जुटाकर निजी क्षेत्र द्वारा सालाना पूंजीगत व्यय का अंदाजा लगाया जाता है। इस काम के लिए सर्वेक्षण में कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से कंपनी के डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाएगा।

इन मामलों की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘इस सर्वेक्षण के पहले संस्करण की शुरुआत अक्टूबर में हुई और अगले वर्ष जनवरी तक इसका काम पूरा हो जाएगा। यह पहला ही संस्करण है ऐसे में हमें सर्वेक्षण नतीजों में समान स्तर को बनाए रखने के लिए बड़े स्तर पर डेटा की जांच करनी होगी। सर्वेक्षण के नतीजे अग्रिम अनुमान सार्वजनिक होने के तुरंत बाद ही मार्च में जारी होंगे।’

अधिकारी ने कहा, ‘यह एक वेब सर्वेक्षण है और इसका अर्थ यह है कि एनएसओ कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के डेटाबेस का इस्तेमाल करेगा। लगभग 7,000 कंपनियों से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं जो निजी क्षेत्र के करीब 80 फीसदी कारोबार का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमने अर्थव्यवस्था के सभी 9 क्षेत्रों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चि करने की कोशिश की है। अब यह सालाना सर्वेक्षण अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान होगा।’

सालाना स्तर पर निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय का सर्वेक्षण, उद्योगों के मौजूदा सालाना सर्वेक्षण के साथ-साथ ही कराया जाएगा।

First Published : December 8, 2024 | 10:43 PM IST