facebookmetapixel
काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटा

पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण के नतीजे मार्च में, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के डेटाबेस का होगा इस्तेमाल

लगभग 7,000 कंपनियों से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं जो निजी क्षेत्र के करीब 80 फीसदी कारोबार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Last Updated- December 08, 2024 | 10:43 PM IST
Capex

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) मार्च में पहले निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है क्योंकि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

सर्वेक्षण में पिछले तीन वर्ष के पूंजीगत व्यय के अलावा अगले दो वर्षों के लिए अनुमानित पूंजी निवेश पर जानकारी जुटाकर निजी क्षेत्र द्वारा सालाना पूंजीगत व्यय का अंदाजा लगाया जाता है। इस काम के लिए सर्वेक्षण में कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से कंपनी के डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाएगा।

इन मामलों की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘इस सर्वेक्षण के पहले संस्करण की शुरुआत अक्टूबर में हुई और अगले वर्ष जनवरी तक इसका काम पूरा हो जाएगा। यह पहला ही संस्करण है ऐसे में हमें सर्वेक्षण नतीजों में समान स्तर को बनाए रखने के लिए बड़े स्तर पर डेटा की जांच करनी होगी। सर्वेक्षण के नतीजे अग्रिम अनुमान सार्वजनिक होने के तुरंत बाद ही मार्च में जारी होंगे।’

अधिकारी ने कहा, ‘यह एक वेब सर्वेक्षण है और इसका अर्थ यह है कि एनएसओ कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के डेटाबेस का इस्तेमाल करेगा। लगभग 7,000 कंपनियों से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं जो निजी क्षेत्र के करीब 80 फीसदी कारोबार का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमने अर्थव्यवस्था के सभी 9 क्षेत्रों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चि करने की कोशिश की है। अब यह सालाना सर्वेक्षण अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान होगा।’

सालाना स्तर पर निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय का सर्वेक्षण, उद्योगों के मौजूदा सालाना सर्वेक्षण के साथ-साथ ही कराया जाएगा।

First Published - December 8, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट