facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

Byju’s layoffs: 500 कर्मी निकाले गए, HR विभाग ने फोन कॉल पर दी जानकारी

Byju's layoffs: छंटनी के नए राउंड से मुख्य तौर पर कंपनी में बिक्री, विपणन और ​शिक्षण से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालने वाले लोग प्रभावित होंगे।

Last Updated- April 02, 2024 | 10:14 PM IST
Byjus

Byju’s layoffs: नकदी किल्लत से जूझ रही बैजूस लगभग 500 कर्मचारियों की छंटनी कर दी, जो उसके कुल कर्मचारी आधार का करीब 3 प्रतिशत है। जानकारों के अनुसार कंपनी ने व्यावसायिक पुनर्गठन पहल के तहत यह कदम उठाया है, क्योंकि उसे गंभीर नकदी ​किल्लत, निवेशकों और ऋणदाताओं से टकराव का सामना करना पड़ रहा है। छंटनी के नए राउंड से मुख्य तौर पर कंपनी में बिक्री, विपणन और ​शिक्षण से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालने वाले लोग प्रभावित होंगे। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 15,000 है।

छंटनी का नया दौर कंपनी द्वारा लगभग 4,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए पिछले साल शुरू की गई पुनर्गठन प्रक्रिया का हिस्सा है। इन योजनाओं को अर्जुन मोहन द्वारा अंतिम रूप दिया गया है जिन्हें पिछले साल मृणाल मोहित की जगह भारतीय व्यवसाय के मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया गया था। पिछले साल अक्टूबर से नवंबर के बीच करीब 3,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

हालांकि छंटनी के नए राउंड में कंपनी के एचआर विभाग के अ​धिकारियों ने फोन कॉल और उसके बाद एक ईमेल संदेश के जरिये स्टाफ को निकाल दिया है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें तुरंत बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू की और उन्हें सूचित किया कि उनका आज अंतिम कार्य दिवस था।

एक व्य​क्ति ने कहा, ‘कर्मचारियों के पास एचआर विभाग के अ​धिकारी से कॉल आया और उन्हें बताया गया कि आज उनका लास्ट वर्किंग डे है और उसके बाद इस बारे में एक ईमेल भी आया। कर्मचारी इस बात से दुखी हैं कि एचआर अ​धिकारियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।’

सूत्रों के अनुसार, फोन कॉल पर छंटनी शुरू करने के अलावा, बैजूस ने कर्मचारियों को परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट प्लान (पीआईपी) या उन्हें नोटिस पीरियड दिए बगैर निकालना शुरू किया है।

जब कर्मचारियों ने इस छंटनी का कारण पूछा तो एचआर अ​धिकारियों ने इसके लिए कंपनी की कमजोर वित्तीय ​स्थिति को जिम्मेदार बताया। एक व्य​क्ति ने कहा, ‘कर्मचारियों में तनाव है। बैजूस ने लगातार दूसरे महीने अपने कर्मचारियों का वेतन रोकने का फैसला किया है। कंपनी को पिछले कुछ समय से कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़कर चले जाने की समस्या से जूझना पड़ रहा था, लेकिन रोजगार बाजार चुनौतीपूर्ण है जिस वजह से उनके लिए नई नौकरी तलाशना मु​श्किल हो रहा है।’

कंपनी ने छंटनी की पु​ष्टि कर दी है, लेकिन इस बारे में किसी आंकड़े का खुलासा नहीं किया है।

बैजूस के एक अ​धिकारी ने कहा, ‘हम परिचालन ढांचा आसान बनाने, लागत आधार घटाने और बेहतद नकदी प्रवाह प्रबंधन के लिए अक्टूबर 2023 में घो​षित व्यावसायिक पुनर्गठन पहल के आ​खिरी चरणों में हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि हम चार विदेशी निवेशकों के साथ मौजूदा कानूनी लड़ाई की वजह से कंपनी में विपरीत हालात से जूझ रहे हैं, जिसमें हरेक कर्मचारी और तंत्र को मौजूदा ​स्थिति को देखते हुए तनाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है।’

वर्ष 2022 में एक समय बैजूस के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब 50,000 पर पहुंच गई थी, जिसमें एडटेक फर्म की वि​भिन्न सहायक इकाइयों के कर्मी भी शामिल थे।

First Published - April 2, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट