facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

Byju’s के संस्थापक रवींद्रन का बड़ा आरोप: लोन खरीदारों ने रची दिवालिया कार्यवाही की साजिश

बैजूस के संस्थापक ने दावा किया कि अवसरवादी ऋण खरीदारों ने दिवालिया कार्यवाही के जरिए कंपनी को जबरन हथियाने की साजिश रची।

Last Updated- July 29, 2025 | 9:33 PM IST
Byju's
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की संकटग्रस्त शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बैजूस के संस्थापक बैजूस रवींद्रन ने अवसरवादी ऋण खरीदारों पर दिवालिया कार्यवाही के जरिये ‘जबरन अधिग्रहण’ की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने उनके कभी 22 अरब डॉलर वाले स्टार्टअप पर नियंत्रण हासिल करने के लिए भारी छूट पर फंसे ऋण खरीदे।

बैजूस के रूप में परिचालन करने वाली थिंक ऐंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू होने का एक साल पूरा होने पर लिंक्डइन पर लंबे बयान में रवींद्रन ने कहा कि कंपनी उस समय ब्याज का भुगतान कर रही थी, जब लेनदारों ने देरी से ऑडिट फाइलिंग से संबंधित ‘तकनीकी चूक’ के कारण दिवालिया कार्रवाई शुरू कर दी।

रवींद्रन ने कहा, ‘यह कोई सामान्य दिवालियापन नहीं था। यह एक ‘कॉर्पोरेट हमला’ था। अवसरवादी द्वितीयक ऋण खरीदारों का ऋणदाता के रूप में जबरन अधिग्रहण का प्रयास, जो एक कंपनी को नष्ट करके अपना पैसा दोगुना करने की कोशिश कर रहे हैं।’

उद्यमी ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने कंपनी को चालू रखने के लिए 80 करोड़ डॉलर से ज्यादा की निजी रकम लगाई। उन्होंने उन लोगों के ​खिलाफ 2.5 अरब डॉलर का हर्जाना मांगने की योजना का ऐलान किया, जिन्हें उन्होंने ऐसा ‘वित्तीय शिकारी’ बताया है जिन्होंने 85,000 कर्मचारियों और 25 करोड़ छात्रों वाली कंपनी का मूल्य नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘बैजूस के साथ जो हुआ, वह ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है जो मूल्यवान चीज का निर्माण कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरा मामला नहीं है। यह उन 85,000 लोगों का मामला है जो कभी बैजूस में काम करते थे, उन 25 करोड़ छात्रों का है, जो हमारे साथ पढ़ते हैं।

First Published - July 29, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट