BlackRock ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Byju’s में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन घटाकर लगभग 8.4 बिलियन डॉलर कर दिया है। इसके पहले भी कंपनी अपनी हिस्सेदारी घटा चुकी है।
TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकरॉक 2020 में 12 बिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ बायजू की कैप टेबल में शामिल हुआ था। अप्रैल 2022 में, ब्लैकरॉक बायजू के शेयरों का मूल्य लगभग 4,660 डॉलर प्रति यूनिट था। इस तरह से बायजू लगभग 22 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी। हालांकि, ब्लैकरॉक ने दिसंबर 2022 के अंत में बायजू में अपने शेयरों का मूल्य घटाकर 2,400 डॉलर प्रति शेयर कर दिया था।
अप्रैल में ब्लैकरॉक ने कथित तौर पर बायजू का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर से करीब 50 फीसदी घटाकर 11.5 अरब डॉलर कर दिया था। हालांकि, बायजू ने हाल ही में 22 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन कैप पर 250 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग हासिल की है। यह बताता है कि ब्लैकरॉक भले ही अपनी फंडिंग घटा रहा हो लेकिन स्टार्टअप अभी भी अन्य निवेशकों के दम पर हाई वैल्यू वाला बना हुआ है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ब्लैकरॉक बायजू में बड़ा स्टेकहोल्डर नहीं है, वह स्टार्टअप में 1 प्रतिशत से कम इक्विटी का मालिक है।
ब्लैकरॉक का यह प्राइस एडजस्टमेंट कदम भारतीय स्टार्टअप्स के लिए वैल्यूएशन मार्कडाउन की सीरीज में नई बात है। इंवेस्को ने हाल ही में स्विगी का मूल्यांकन घटाकर आधा कर दिया है। पाइन लैब्स और फार्मेसी में कुछ निवेशकों ने इसी तरह अपने शेयर खींच लिए।
फरवरी में, बायजू ने कथित तौर पर छंटनी करते हुए 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया था।