facebookmetapixel
₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’

टॉप 3 बायोसिमिलर फर्मों में शामिल होने पर विचार- बायोकॉन बायोलॉजिक्स

बायोकॉन बायोलॉजिक्स पिछले साल वियाट्रिस का वैश्विक बायोसिमिलर कारोबार खरीदकर इस क्षेत्र की शीर्ष पांच वैश्विक कंपनियों में शामिल हुई थी।

Last Updated- November 14, 2023 | 11:30 PM IST
Biocon Biologics targets top three biosimilar spot: Shreehas Tambe
Shreehas Tambe, managing director and chief executive officer of Biocon Biologics

बायोकॉन बायोलॉजिक्स पिछले साल वियाट्रिस का वैश्विक बायोसिमिलर कारोबार खरीदकर इस क्षेत्र की शीर्ष पांच वैश्विक कंपनियों में शामिल हुई थी। बायोकॉन की सहायक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी श्रीहास तांबे ने अंजलि सिंह के साथ साक्षात्कार में बायो सिमिलर बाजार में कंपनी की राह और वृद्धि के प्रमुख संचालकों के संबंध में बात की। प्रमुख अंश :

वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार के एकीकरण तथा अमेरिका और यूरोप में बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि के कारण बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने दूसरी तिमाही में अपना राजस्व तकरीबन दोगुना कर लिया है। तो क्या आपको इन बाजारों में नए ग्राहक मिल रहे हैं?

हां और एक बड़ी बात जिसने हमें इस उत्पाद को विकसित करने में मदद की है, वह यह है कि हम नए ग्राहकों को शामिल करने में सक्षम हुए हैं। अमेरिका में करीब 10 करोड़ लोगों को कवर करने वाली एक नई बड़ी कंपनी को ओगिवरी और फुलफिला दोनों के लिए ही शामिल किया गया है। ये हमारी ऐसी दो प्रमुख बायोसिमिलर (वह जैविक दवा, जो पहले से ही स्वीकृत किसी अन्य जैविक दवा के समान होती है) हैं, जिनकी शुरुआत साल 2024 में होगी। इसलिए आगे चलकर वह हमारे लिए वृद्धि का बड़ा संचालक साबित होगी।

उभरते बाजार में इंसुलिन की मांग के बारे में बताएं तथा क्या इन्हें अधिक किफायती और सुलभ बनाने के लिए कीमतों में कटौती की कोई संभावना है?

हम पहले से ही उभरते बाजारों में 60 से अधिक देशों को रिकॉम्बिनैंट ह्यूमन इंसुलिन और ग्लार्गिन (ह्यूमन इंसुलिन का सिंथेटिक संस्करण) की आपूर्ति कर रहे हैं तथा वियाट्रिस के अधिग्रहण से तो और भी अधिक देशों में आपूर्ति कर रहे हैं। हमारी कई प्रतिस्पर्धी इन बाजारों में आपूर्ति जारी रखने में असमर्थ हैं, कई उभरते बाज़ार इन उत्पादों की आपूर्ति हमारी जैसी कंपनियों से कराना चाह रहे हैं, जो बहुत अधिक गुणवत्ता वाले बायोसिमिलर की आपूर्तिकर्ता हैं।

और हमने मलेशिया जैसे कुछ देशों में बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जहां हमारी हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से अधिक है और मेक्सिको में हमारी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत के आसपास है। इस सवाल पर कि क्या कीमतों में कटौती होगी, मैंने हमेशा कहा है कि मूल्य निर्धारण हमेशा प्रतिस्पर्धा का परिणाम होता है, न कि नियंत्रण का।

बायोसिमिलर बाजार के भविष्य के बारे में आपकी क्या राय है, बायोकॉन बायोलॉजिक्स इस बाजार में सफलता के लिए खुद को किस तरह तैयार कर रही है?

हमारे सामने बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि साल 2032 तक अगले 10 वर्षों में हम बहुत ज्यादा बिक्री वाले 55 मॉलेक्यूल और बायोलॉजिक्स की निकासी या उनकी विशिष्टता खत्म होते हुए देखेंगे। चरम बिक्री के नजरिये से इसका मूल्य 200 अरब डॉलर से अधिक रहेगा। यह किसी भी ऐसी कंपनी के अनुकूल है, जो पूरी तरह से एकीकृत हो। और यही वजह है कि यह बायोकॉन बायोलॉजिक्स को ऐसे अद्वितीय स्थान पर रखता है, जहां हमारे पास अनुसंधान एंव विकास क्षेत्र में क्षमताएं हैं, जहां हम अपना खुद का पोर्टफोलियो विकसित कर रहे हैं।

हमारे पास अपनी खुद की विनिर्माण क्षमताएं हैं, जिसने हमें बहुत कम समय में इन उत्पादों को बढ़ाने की अनुमति प्रदान की है। और इस अधिग्रहण से हम शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। यह बायोकॉन बायोलॉजिक्स को बहुत ही अलग वर्ग में रखता है और हम दुनिया की शीर्ष तीन बायोसिमिलर कंपनियों में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।

आप यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वियाट्रिस बायोसिमिलर कारोबार को कब तक एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं?

जब हमने पिछले साल नवंबर में वियाट्रिस के साथ सौदा पूरा किया, तो हमारे पास दो साल का रूपांतरण सेवा करार था, क्योंकि बायोकॉन बायोलॉजिक्स की हमारे द्वारा अधिग्रहण वाले किसी भी बाजार में कोई मौजूदगी नहीं थी। लेकिन आज वियाट्रिस का अधिग्रहण करने के नौ महीने बाद हम 50 प्रतिशत से अधिक कारोबार पर नियंत्रण कर चुके हैं।

यूरोप इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए हम अपने रूपांतरण के अगले चरण के तहत यूरोप को संपूर्ण करना चाह रहे हैं, जो बहुत जटिल होगा क्योंकि इसमें 31 अलग-अलग देश, 19 अलग-अलग भाषाएं हैं और हम तिमाही के अंत तक इसे पूरा करने की प्रक्रिया में हैं।

First Published - November 14, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट