अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिगिलक्स ने कंटेंट भागीदारी के लिए राज टेलीविजन नेटवर्क प्रोडक्शंस से हाथ मिलाया है। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन मूवी रेंटल सेवा कंपनी बिगि
इस करार के बाद अब दर्शक इसकी वेबसाइट ब्रॉडबैंड.बिगिलक्स.कॉम पर राज टेलीविजन के कंटेंट तक नि:शुल्क पहुंच बनाने में सक्षम होंगे। फिलहाल बिगिलक्स का एनडीटीवी, जूम, स्टार टीवी और 7 स्टार केयर जैसे अन्य टेलीविजन चैनलों के साथ गठजोड़ है और यह दर्शकों को इन चैनलों पर सभी कार्यक्रम नि:शुल्क देखने की अनुमति प्रदान करती है। बिगिलक्स के सीओओ कमल गियानचंदानी ने कहा, ‘दक्षिण भारत में राज टेलीविजन का मजबूत कंटेंट आधार है। राज टीवी के साथ गठजोड़ से हमें पोर्टफोलियो आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे हमारे दर्शकों का वीडियो–ऑन–डिमांड अनुभव बेहतर होगा।