facebookmetapixel
Diwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्टEPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान

BigBasket ने तेज किया क्विक कॉमर्स विस्तार, 2025 तक होंगे 900 डार्क स्टोर तैयार

बिगबास्केट 2025 तक डार्क स्टोर की संख्या 900 करेगी, क्विक कॉमर्स पर फोकस और दिसंबर तक आधे से ज्यादा डार्क स्टोर को लाभ में लाने का लक्ष्य

Last Updated- August 26, 2025 | 6:25 AM IST
BigBasket co-founder Vipul Parekh
बिगबास्केट के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी विपुल पारेख

टाटा डिजिटल के स्वामित्व वाला किराना प्लेटफॉर्म बिगबास्केट अब पूरी तरह से क्विक कॉमर्स पर केंद्रित हो चुका है। उसकी योजना साल 2025 के अंत तक डार्क स्टोर की मौजूदा संख्या 700 से बढ़कर 900 करने की है। वह तेजी से बढ़ती इस श्रेणी को और मजबूत करेगा। बिगबास्केट के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी विपुल पारेख ने यह जानकारी दी।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ खास बातचीत में पारेख ने कहा, ‘बड़े और मझोले शहरों में हमारे करीब 700 डार्क स्टोर हैं और संभवत: साल के अंत तक हम 200 और डार्क स्टोर जोड़ लेंगे।’

कंपनी की वृद्धि की समूची अपेक्षाओं के बारे में पारेख ने कहा, ‘हम तीव्र विकास के दौर से गुजर रहे हैं। ​क्विक कॉमर्स में हो रही प्रगति के कारण हम राजस्व के लिहाज से करीब 60 प्रतिशत तक की वृद्धि की योजना बना रहे हैं। हम बड़े डार्क स्टोर भी बना रहे हैं और कई श्रेणियों में प्रवेश कर रहे हैं।’ पारेख ने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कंपनी का नकदी व्यय सबसे कम है। अलबत्ता उन्होंने सटीक आंकडा साझा नहीं किया।  

वित्त वर्ष 25 के दौरान बिगबास्केट ने 7,673 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो वित्त वर्ष 24 के 7,885 करोड़ रुपये की तुलना में 3 प्रतिशत कम रहा। वित्त वर्ष 25 के दौरान कंपनी का घाटा 1,851 करोड़ रुपये रहा। यह घाटा वित्त वर्ष 24 की तुलना में ज्यादा रहा जब कंपनी ने 1,267 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

मौजूदा डार्क स्टोरों के लाभ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जहां शीर्ष 25 प्रतिशत डार्क स्टोर लाभ में हैं, वहीं कंपनी का लक्ष्य इस साल दिसंबर तक 50 प्रतिशत से ज्यादा डार्क स्टोरों को लाभ में लाना है। पारेख ने कहा, ‘वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत राजस्व ऐसे बड़े डार्क स्टोरों से आता है जिनका आकार 5,000 वर्ग फुट से ज्यादा है।’

First Published - August 26, 2025 | 6:25 AM IST

संबंधित पोस्ट