facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

PC Jeweller के लिए बड़ी मुश्किलें, दिवालिया होने की कगार पर है ज्वैलरी कंपनी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने PC Jeweller के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू करने की याचिका दायर की है।

Last Updated- August 03, 2023 | 11:26 AM IST
PC jewller insolvency

उत्तर भारत की दिग्गज ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पब्लिक सेक्टर लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  ने कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू करने की याचिका दायर की है।

बता दें कि देश के सबसे बड़ें सरकारी बैंक ने याचिका राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में दायर की है।

NCLT ने मांगा जबाव

एनसीएलटी की दिल्ली स्थित प्रधान पीठ ने पिछले सप्ताह PC ज्वैलर को नोटिस जारी कर दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (Insolvency & Bankruptcy Code)की धारा 7 के तहत उसके वित्तीय ऋणदाता SBI द्वारा दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें : Reliance Retail का मूल्य दशकों पुराने तेल-रसायन खंड के मुकाबले दोगुना हुआ

एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली मुख्य पीठ ने मामले की सुनवाई 2 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी थी।
हालांकि, जब मामला बुधवार को स्थगित कर दिया गया तो पीसी ज्वैलर की ओर से पेश वकील ने SBI की याचिका पर जारी नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए
NCLT से और समय मांगा।

इसके बाद दिवालिया न्यायाधिकरण ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की है।

क्या करता है PC Jeweller?

पीसी ज्वैलर सोने, हीरे, चांदी, कीमती पत्थर, सोने के आभूषण/वस्तुओं, हीरे जड़ित आभूषण और विभिन्न डिजाइनों/विशिष्टताओं के चांदी के लेखों के व्यापार, निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगा हुआ है।

पीसी ज्‍वैलर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी ने 14 बैंकों से लोन ले रखा है। जिसमें SBI, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और PNB जैसे कई बड़े बैंक शामिल हैं।

वहीं, इस साल 30 मई को कंपनी PC Jeweller ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। मार्च 2023 में कंपनी ने 173.24 करोड़ की नेट सेल की थी, जो पिछले साल की समान अवधि के 168.99 करोड़ के आंकड़े से ज्यादा है।

प्रॉफिट होने के बाद भी कंपनी ने बैंक से लिए गए लोन का भुगतान नहीं किया, जिसको लेकर मामला अब NCLT के पास चला गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर, 2022 तक ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्‍वैलर्स पर 3,466.28 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था। साथ ही इस लोन पर 295.31 करोड़ की ब्‍याज भी बताई जा रही है।

कंपनी के शेयर में गिरावट

पीसी ज्‍वेलर्स के शेयर आज यानी गुरुवार को 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 27.70 रुपये पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं, कल यानी बुधवार को 27.85 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि एक दिन के मुकाबले में कंपनी के शेयर में 2.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें : Ambuja Cement ने 5,000 करोड़ रुपये में किया Sanghi Industries का अधिग्रहण

First Published - August 3, 2023 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट