भारत में क्विक कॉमर्स कंपनियां जैसे स्विगी इंस्टामार्ट, जोमैटो की ब्लिंकिट और ज़ेप्टो अब बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बना रही हैं। इन कंपनियों ने कंपटीशन के बीच अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए नए शहरों में कदम रखना शुरू कर दिया है।
स्विगी इंस्टामार्ट का विस्तार
स्विगी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान बताया कि उसका फोकस हाइपरलोकल विस्तार पर है। इसमें मौजूदा शहरों में स्टोर की संख्या बढ़ाने और नए शहरों में एंट्री शामिल है।
स्विगी ने बताया कि मार्च 2024 में 27 शहरों में चल रहा इंस्टामार्ट अब 54 शहरों तक पहुंच चुका है। मार्च 2025 तक स्टोर की संख्या को दोगुना कर 1,046 करने और स्टोर का औसत साइज 30-35% तक बढ़ाने की योजना है।
कंपनी ने छोटे स्टोर्स (2,500-2,800 वर्गफीट) को बड़े स्टोर्स (3,500-4,500 वर्गफीट) में बदलना शुरू कर दिया है। साथ ही, बड़े शहरों में ‘मेगापॉड्स’ (8,000-10,000 वर्गफीट) बनाए जा रहे हैं, जहां 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट रखे जा सकते हैं। इनसे 10-30 मिनट में डिलीवरी की जाएगी।
ज़ेप्टो की तेजी
ज़ेप्टो ने भी अपने विस्तार की रफ्तार तेज कर दी है। कंपनी के सीईओ आदित्य पालिचा ने बताया कि ज़ेप्टो फिलहाल 20 शहरों में काम कर रहा है और हाल ही में नासिक, चंडीगढ़, अहमदाबाद, राजकोट और सूरत जैसे शहरों में लॉन्च किया गया है।
कंपनी मार्च 2025 तक अपने स्टोर की संख्या 700 से बढ़ाकर 1,200 करने की योजना बना रही है। ज़ेप्टो ने इस साल $1.35 बिलियन जुटाए हैं, जिसमें हाल ही में $350 मिलियन का फंडिंग राउंड शामिल है।
जोमैटो और ब्लिंकिट का विस्तार
जोमैटो ने हाल ही में 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें से 2,137 करोड़ रुपये ब्लिंकिट के स्टोर्स और वेयरहाउस के विस्तार के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ब्लिंकिट ने 2026 तक अपने स्टोर्स की संख्या 2,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल Q2 FY25 तक ब्लिंकिट 791 स्टोर्स चला रही है।