भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,340 करोड़ रुपये से 168 फीसदी बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा। जुलाई की शुरुआत में शुल्क बढ़ाए जाने से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है।
हालांकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 4,159 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में दूसरी तिमाही में मुनाफा 13.6 फीसदी कम रहा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एयरटेल की आय 41,473 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,043 करोड़ रुपये थी। अन्य आय 254 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत आय 14.7 फीसदी बढ़कर 233 रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 203 रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रति उपभोक्ता औसत आय 211 रुपये थी। एयरटेल की प्रति उपभोक्ता औसत आय उद्योग में सबसे अधिक है।
जियो के मामले में यह 191.5 रुपये और वोडाफोन आइडिया की प्रति उपभोक्ता औसत आय 146 रुपये है। एयरटेल ने जुलाई में शुल्क दर में इजाफा किया था जिससे उसका मुनाफा तो बढ़ा मगर उसे ग्राहक भी गंवाने पड़े हैं। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 20 लाख घटकर सितंबर के अंत में 20.7 करोड़ थी। जियो ने भी इस दौरान 1.09 करोड़ ग्राहक गंवाए हैं।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 16.9 फीसदी बढ़कर 31,561 करोड़ रुपये रही। मोबाइल सेवाओं से कंपनी की आय 18.5 फीसदी बढ़कर 24,837 करोड़ रुपये रही।
एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहा, ‘हमने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछली तिमाही की तुलना में आय 8.7 फीसदी बढ़ी है। शुल्क दरों में बढ़ोतरी से प्रति उपभोक्ता औसत आय भी उम्मीद के अनुरूप बढ़ी है।’