facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Bharti Airtel ने कर दिया Q4 नतीजों की तारीख का ऐलान, यहां देखें डिटेल्स

Bharti Airtel ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में भारी लाभ की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध लाभ 14,781 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 01, 2025 | 8:43 PM IST
Bharti Airtel

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों की घोषणा की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 25 अप्रैल 2025 को एक एक्सचेंज रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी। भारती एयरटेल भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की तीन सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक है। यह भारत और अफ्रीका के 15 देशों में 550 मिलियन से अधिक ग्राहकों की सेवा प्रदान करता है। इसके अलावा, बांग्लादेश और श्रीलंका में भी यह अपनी सहायक कंपनियों के जरिए अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। कंपनी का पोर्टफोलियो 4G/5G मोबाइल ब्रॉडबैंड, एयरटेल Xstream फाइबर, डिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सेवाओं तक फैला हुआ है।

ALSO READ: Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार 

Q4 नतीजों की घोषणा के लिए तारीख और समय

भारती एयरटेल ने बताया कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 मई 2025 (मंगलवार) को आयोजित होगी, जिसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4) और वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों की मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज में यह भी जिक्र किया, “SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015” के तहत यह मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा कि 1 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक कंपनी के शेयरों में लेन-देन के लिए “ट्रेडिंग विंडो” बंद रहेगी।

पिछली तिमाही (Q3) के परिणाम

भारती एयरटेल ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में भारी लाभ की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध लाभ 14,781 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले कई गुना बढ़ा था। इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 45,129 करोड़ रुपये रहा, जो 19% सालाना वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का ARPU (प्रति ग्राहक औसत आय) Q3 में Rs 245 था, जो पिछले साल के मुकाबले बढ़ा था।

शुक्रवार को भारती एयरटेल का शेयर Rs 1863.70 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.18 प्रतिशत कम था।

First Published - May 1, 2025 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट