facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

3 से 7 फरवरी के बीच 50 कंपनियां बांटेंगी मोटा डिविडेंड, जानें आपके पोर्टफोलियो में कौन है शामिल

एक्स- डेट उस तारीख को कहते हैं जिसके बाद अगर कोई निवेशक किसी कंपनी का शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड पाने का अधिकार नहीं मिलता।

Last Updated- January 31, 2025 | 9:16 PM IST
Dividend Stock

3 फरवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 के बीच शेयर बाजार में महानगर गैस, गेल (इंडिया), गोदरेज समेत कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इस दौरान ये कंपनियां डिविडेंड देंगी, जिनका असर इनके शेयरों पर दिखेगा। इस दौरान कई शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

क्या है एक्स डेट?

एक्स- डेट उस तारीख को कहते हैं जिसके बाद अगर कोई निवेशक किसी कंपनी का शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड पाने का अधिकार नहीं मिलता। यानी, डिविडेंड पाने का अधिकार केवल उन निवेशकों को मिलता है जिन्होंने एक्स- डेट से पहले शेयर खरीदे हों।

3 फरवरी 2025 को एक्स-डेट वाले शेयर

  1. महानगर गैस: ₹12 प्रति शेयर
  2. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: ₹5 प्रति शेयर
  3. अप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज: ₹2 प्रति शेयर
  4. ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी: ₹8.10 प्रति शेयर
  5. जुबिलेंट इंग्रेविया: ₹2.50 प्रति शेयर
  6. सियाराम सिल्क मिल्स: ₹3 प्रति शेयर
  7. व्हील्स इंडिया: ₹4.50 प्रति शेयर
  8. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज: ₹0.20 प्रति शेयर

4 फरवरी 2025 को एक्स-डेट वाले शेयर

  1. आरती ड्रग्स: ₹1 प्रति शेयर
  2. औरियनप्रो सॉल्यूशंस: ₹1 प्रति शेयर
  3. इमामी: ₹4 प्रति शेयर
  4. केपीआईटी टेक्नोलॉजीज: ₹2.50 प्रति शेयर
  5. एलटी फूड्स: ₹0.50 प्रति शेयर
  6. ओरिएंट इलेक्ट्रिक: ₹0.75 प्रति शेयर
  7. एसआरएफ: ₹3.60 प्रति शेयर

5 फरवरी 2025 को एक्स-डेट वाले शेयर

  1. जीटीवी इंजीनियरिंग: ₹0.50 प्रति शेयर
  2. भारतीय मेटल्स एंड फेरो एलॉयज: ₹5 प्रति शेयर
  3. मनबा फाइनेंस: ₹0.25 प्रति शेयर
  4. एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज: ₹1 प्रति शेयर
  5. श्री सीमेंट: ₹50 प्रति शेयर
  6. एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  7. सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स: ₹1.60 प्रति शेयर

6 फरवरी 2025 को एक्स-डेट वाले शेयर

  1. इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एसेसरीज: ₹10 प्रति शेयर
  2. आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  3. शारदा क्रॉपकेम: ₹3 प्रति शेयर
  4. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज: डिविडेंड राशि घोषित नहीं

7 फरवरी 2025 को एक्स-डेट वाले शेयर

  1. बनारस बीड्स लिमिटेड: 2.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड
  2. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड: 17.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड
  3. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड: 1.30 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड
  4. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड: 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड
  5. एपिग्राल लिमिटेड: 2.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड
  6. गेल (इंडिया): ₹6.50 प्रति शेयर
  7. क्वेस कॉर्प: ₹4 प्रति शेयर
  8. शायम मेटालिक्स एंड एनर्जी: ₹2.25 प्रति शेयर
  9. स्टीलकास्ट: ₹1.80 प्रति शेयर
  10. वैभव ग्लोबल: ₹1.50 प्रति शेयर
  11. कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS): ₹17.50 प्रति शेयर
  12. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी: ₹2 प्रति शेयर
  13. गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  14. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  15. किर्लोस्कर पनमैटिक कंपनी: ₹3.50 प्रति शेयर
  16. जिंदल स्टेनलेस: ₹1 प्रति शेयर
  17. जूलियन एग्रो इंफ्राटेक: ₹0.05 प्रति शेयर
  18. किर्लोस्कर पनमैटिक कंपनी: ₹3.50 प्रति शेयर
  19. मारिको: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  20. नेस्ले इंडिया: डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  21. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC): डिविडेंड राशि घोषित नहीं
  22. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया: 5 रुपये प्रति शेयर
  23. वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड: ₹0.10 प्रति शेयर
  24. जैश गॉजिंग टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: 5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड

First Published - January 31, 2025 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट