facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

दिल्ली में बाइक टैक्सी पर रोक जारी, SC ने लगाया HC के फैसले पर स्टे

दिल्ली सरकार ने बताया कि उनके पास दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर स्कीम, 2023 नाम की एक स्कीम है, लेकिन इसे अभी अप्रूव नहीं किया गया है

Last Updated- June 12, 2023 | 5:11 PM IST
Rapido

सुप्रीम कोर्ट ने रैपिडो और उबर जैसी बाइक टैक्सियों पर दिल्ली में चलने पर रोक लगा दी है। इस फैसले ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस पिछले आदेश पर स्टे लगा दिया है जिसमें फाइनल पॉलिसी बनने तक बाइक टैक्सी को बिना विशेष लाइसेंस के चलाने की अनुमति दी गई थी।

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बाइक टैक्सी एग्रीगेटर्स के संचालन को नियंत्रित करने के लिए 31 जुलाई तक गाइडलाइन और लाइसेंसिंग पॉलिसी बनाएगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की राय जानने के बाद, दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए अनुरोध किया। दिल्ली सरकार ने अपने अनुरोध में कहा कि उबर और रैपिडो जैसी कंपनियां राइड-शेयरिंग के लिए बाइक जैसे वाहनों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो मोटर वाहन कानून के नियमों के खिलाफ है।

दिल्ली सरकार ने बताया कि उनके पास दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर स्कीम, 2023 नाम की एक स्कीम है, लेकिन इसे अभी अप्रूव नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बाइक टैक्सी को कुछ शर्तों को पूरा किए बिना संचालित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जैसे कि ड्राइवरों के बैकग्राउंड की जांच करना, बाइक में जीपीएस होना, पैनिक बटन होना, और यात्रियों की सुरक्षा और समग्र सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य सुरक्षा उपाय।

Also read: PLI की हो रही समीक्षा, योजना की बाधाएं दूर करने पर सरकार की नजर

न्यायाधीशों ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा कि क्या बाइक टैक्सियों में प्राइवेट नंबर प्लेट हैं या वे बिना अनुमति के प्राइवेट नंबर प्लेट का उपयोग कर रहे हैं। वकील ने जवाब दिया कि बाइक टैक्सी चलाने के लिए एक विशेष लाइसेंस की आवश्यकता होती है। सरकार ने इसके लिए नीति बनाई है और जनता से इस पर उनकी राय पूछ रही है।

गौर करने वाली बात है कि इसके पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बाइक टैक्सी जोखिम भरा है क्योंकि दुर्घटनाओं के मामले में कोई बीमा कवरेज नहीं है।

First Published - June 12, 2023 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट