facebookmetapixel
क्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफाडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया? जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैंआंध्र प्रदेश बनेगा भारत का पहला गीगा-स्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब, अनंतपुर में लगेगी ‘Sky Factory’2026 में बॉन्ड से पैसा बनाना चाहते हैं? निवेश से पहले जान लें Axis AMC की खास स्ट्रैटेजीNFO Alert: म्युचुअल फंड बाजार में आया एक नया लिक्विड फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

बजाज ऑटो के शुद्ध‍ लाभ में आई गिरावट, Tata Consumer सहित अन्य फर्मों ने दर्ज किया मुनाफा

Last Updated- April 25, 2023 | 11:25 PM IST
Bajaj Auto Q4 results

दोपहिया दिग्गज बजाज ऑटो का कर पश्चात लाभ (PAT) 2022-23 की चौथी तिमाही में 2 फीसदी घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गया जबकि परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी के इजाफे के साथ 8,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 36,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खास तौर से आपूर्ति में अवरोध और विदेशी बाजार में चुनौती के बावजूद ऐसा हुआ। कंपनी का कुल निर्यात 41 फीसदी घटा। साथ ही वित्त वर्ष 23 के लिए एबिटा सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ा जबकि कर पश्चात लाभ में 12 फीसदी बढ़कर 5,628 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में राजस्व की रफ्तार की अगुआई देसी कारोबार ने की, जिसने सालाना आधार पर वॉल्यूम में हुई बढ़त में 50 फीसदी से ज्यादा का योगदान किया। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बेहतर विदेशी मुद्रा विनिमय, बेहतर कीमत और अच्छे प्रॉडक्ट मिक्स ने सुस्त निर्यात के चलते कुल वॉल्यूम में आई गिरावट की भरपाई करने में मदद की। एबिटा सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 1,718 करोड़ रुपये रहा जबकि एबिटा मार्जिन 19.3 फीसदी।

Tata Consumer Products के लाभ में बढ़ोतरी

टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products) का शुद्ध‍ लाभ मार्च तिमाही में 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 268.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जिसे परिचालन के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन से सहारा मिला। कंपनी का राजस्व इस अवधि में 14 फीसदी बढ़कर 3,618.7 करोड़ रुपये रहा, जिसे भारतीय कारोबार में 15 फीसदी की अंतर्निहित वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 6 फीसदी और गैर-ब्रांडेड कारोबार में 9 फीसदी की बढ़ोतरी से मजबूती मिली।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) सुनील डिसूजा ने कहा, तिमाही के दौरान हमने ब्रांडेड चाय कारोबार में बेहतरी के संकेत पाए। उन्होंने कहा, हमने अपने अन्य मुख्य कारोबार मसलन नमक में न सिर्फ बढ़ोतरी दर्ज की बल्कि हमारी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी जबकि हमने महंगाई को देखते हुए कीमत पर भी कदम उठाए थे। हमारी सभी श्रेणियों में नवोन्मेष ने रफ्तार पकड़ी।

AU SFB का शुद्ध‍ लाभ 23 फीसदी बढ़ा

एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (AU SFB ) का शुद्ध‍ लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे शुद्ध ब्याज आय में इजाफे से सहारा मिला। बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय इस अवधि में 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,213 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 6.1 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6.2 फीसदी रहा था। बैंक का परिचालन खर्च सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 975 करोड़ रुपये रहा।

Also Read: IT कंपनी पर्सिस्टेंट का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

HDFC AMC का मुनाफा बढ़ा

एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) का शुद्ध‍ लाभ मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी की उछाल के साथ 376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध‍ लाभ सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,424 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व करीब 5 फीसदी के इजाफे के साथ 541 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे साल की बात करें तो राजस्व 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,167 करोड़ रुपये रहा।

मुनाफा व राजस्व में बढ़ोतरी एएमसी की तरफ से प्रबंधित औसत परिसंपत्ति में 4 फीसदी के इजाफे की पृष्ठभूमि में दर्ज हुई। मार्च तिमाही में एएमसी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 4.5 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.3 लाख करोड़ रुपये रही थी। एयूएम का करीब 54 फीसदी इक्विटी योजनाओं में था जबकि बाकी 46 फीसदी डेट योजनाओं में। मार्च तिमाही में म्युचुअल फंड उद्योग के औसत एयूएम में एचडीएफसी एएमसी की हिस्सेदारी 11 फीसदी रही। अगर सक्रियता से प्रबंधित इक्विटी योजनाओं की बात करें तो यह हिस्सेदारी 12 फीसदी बैठती है। मार्च तिमाही के दौरान फंड हाउस ने सक्रियता से प्रबंधित इक्विटी योजनाओं में औसतन 1.47 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का प्रबंधन किया।

Also Read: RIL Q4 results: रिलायंस ने कमाया 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

Nippon AMC के लाभ में इजाफा

निप्पॉन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट ने मंगलवार को कहा कि कंपनी का शुद्ध‍ लाभ मार्च तिमाही में 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 198 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एकीकृत लाभ वित्त वर्ष 2023 में हालांकि 2.7 फीसदी घटकर 723 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 3 फीसदी बढ़कर 348 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 23 में हालांकि यह 3.3 फीसदी बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये रहा। प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.9 लाख करोड़ रुपये रही।

First Published - April 25, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट