facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

IT कंपनी पर्सिस्टेंट का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated- April 25, 2023 | 10:42 PM IST
Rs.2000 note
Shutter Stock

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में IT सेवा कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25.1 प्रतिशत तक बढ़कर 151.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को मार्च तिमाही में मुख्य सेगमेंटों में शानदार वृद्धि की वजह से मदद मिली।

कंपनी द्वारा नियामक को भेजी जानकारी में कहा गया है कि तिमाही में राजस्व 37.6 प्रतिशत बढ़कर 2,254.4 करोड़ रुपये रहा। यह ब्लूमबर्ग के 2,253.9 करोड़ रुपये के अनुमान के अनुरूप है, लेकिन शुद्ध लाभ 268.8 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में कुछ कम रहा। कंपनी का राजस्व तिमाही आधार पर 3.8 प्रतिशत बढ़ा।

सॉफ्टवेयर, हाई टेक्नोलॉजी, और उभरते उद्योगों से राजस्व चौथी तिमाही में 48.5 प्रतिशत बढ़ गया। बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (BFSI) राजस्व 26 प्रतिशत बढ़ा और इस पर अमेरिका तथा यूरोप में बैंकिंग संकट का प्रभाव दिखा। कंपनी के लिए अन्य प्रमुख सेगमेंट हेल्थकेयर ऐंड लाइफ साइंस में सालाना आधार पर 20.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में ऑर्डर बुकिंग कुल अनुबंध वैल्यू (TCV) में 42.16 करोड़ डॉलर और सालाना अनुबंध वैल्यू (ACV) संदर्भ में 31.04 करोड़ डॉलर पर दर्ज की गई। तिमाही में एबिटा मार्जिन 15.37 प्रतिशत पर सपाट बना रहा।

Also Read: FBB बना टेलीकॉम कंपनियों की जंग का नया अखाड़ा, Jio ने पेश किया प्लान, अब Airtel पर टिकी नजरें

पुणे की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 921 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पूर्ववर्ती वर्ष के 690.3 करोड़ रुपये की तुलना में 33.4 प्रतिशत की वृद्धि है। सालाना राजस्व 46.2 फीसदी बढ़कर 8,350.6 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022 में 5,710.7 करोड़ रुपये था। कॉन्स्टेंट करेंसी (CC) संदर्भ में, कंपनी का सालाना रालस्व पहली बार 1 अरब डॉलर के पार पहुंचा।

पर्सिस्टेंट के मुख्य कार्या​धिकारी एवं कार्यकारी निदेशक संदीप कालरा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 पर्सिस्टेंट के लिए शानदार रहा, क्योंकि हमने कई प्रमुख सफलताएं हासिल कीं। इनमें 1 अरब डॉलर का सालाना राजस्व और NSE के तीन मुख्य सूचकांकों में कंपनी के शामिल होने जैसी सफलताएं मुख्य रूप से शामिल थीं।’

First Published - April 25, 2023 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट