facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

B20 Summit India 2023: ‘गुरुग्राम की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां लंदन में खुद को स्थापित करने को इच्छुक’

भरूचा ने कहा, ‘‘ हम देखते हैं कि गुरुग्राम वास्तव में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), स्थिरता और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। "

Last Updated- August 25, 2023 | 12:36 PM IST
Company

लंदन फॉर बिजनेस के डिप्टी मेयर के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम की कई प्रौद्योगिकी कंपनियां लंदन में खुद को स्थापित करने को इच्छुक हैं।

बी20 शिखर सम्मेलन (B20 Summit) के मौके पर लंदन एंड पार्टनर्स के ‘कंट्री डायरेक्टर’ (भारत) एवं वरिष्ठ नेतृत्व टीम के सदस्य हेमिन भरूचा ने कहा कि उद्यम पूंजी वित्तपोषण की उपलब्धता से लेकर वैश्विक मांग आदि लंदन की ओर आकर्षित होने का प्रमुख कारण हैं।

लंदन एंड पार्टनर्स ब्रिटेन की राजधानी की व्यापार व व्यवसाय वृद्धि एजेंसी है जो लंदन के मेयर के तत्वावधान में संचालित होती है। भरूचा ने स्वीकार किया कि स्टार्टअप के लिए कोष पहले की तरह अब आसानी से उपलब्ध नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों) के साथ काम करती है क्योंकि ‘‘बड़ी कंपनियों की या तो पहले से ही लंदन में मौजूदगी है, या वे एक बड़ी परामर्श कंपनी का खर्च उठा सकती हैं।’’

यह भी पढ़ें : भारत की विकास यात्रा तय करेगी दुनिया का भविष्य, B20 समिट में बोले N Chandrasekaran

भरूचा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम देखते हैं कि गुरुग्राम वास्तव में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), स्थिरता और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ये बहुत बड़े क्षेत्र हैं… हम एआर और वीआर में कुछ रचनात्मक कंपनियां भी देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि निवेशकों द्वारा जांच अधिक गहन हो गई है, जिसकी ‘‘बहुत जरूरत’’ है क्योंकि बहुत सारे निवेशकों ने अपना पैसा खो दिया है।

भरूचा ने कहा, ‘‘ हम हर कंपनी को लंदन आने के लिए नहीं कहते क्योंकि अगर वे तैयार नहीं हैं, तो वे वहां जाकर असफल हो जाएंगे। यह उनके और हमारे लिए भी एक समस्या है।’’ दुनिया भर में आर्थिक मंदी के असर के बारे में भरूचा ने कहा कि एक वैश्विक शहर होने के नाते लंदन वैश्विक झटकों से अछूता नहीं रह सकता। लंदन एंड पार्टनर्स को आंशिक रूप से ग्रेटर लंदन अथॉरिटी (जीएलए) और अन्य वाणिज्यिक उद्यमों द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : G20: मोदी का MSME पर ज्यादा ध्यान देने का आह्वान, कहा- ये उद्योग देते हैं रोजगार में 60 से 70 प्रतिशत का योगदान

First Published - August 25, 2023 | 12:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट