facebookmetapixel
क्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचान

अवादा ग्रुप करेगा मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ का निवेश

एमपी-जीआईएस 2025 कर्टेन रेजर में घोषणा, बुंदेलखंड और मालवा में रोजगार बढ़ाने पर फोकस

Last Updated- February 12, 2025 | 11:07 PM IST
indian currency

देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अग्रणी समूहों में से एक अवादा समूह ने मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एमपी-जीआईएस 2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी अवादा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘2013 में हमने मध्य प्रदेश में 151 मेगावॉट क्षमता का नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया था और अब हम प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि यह निवेश सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पंप्ड स्टोरेज और बैटरी भंडारण के क्षेत्र में किया जाएगा। मित्तल ने कहा कि ज्यादातर निवेश बुंदेलखंड और मालवा क्षेत्र में किया जाएगा जिससे वहां रोजगार तैयार होगा। मित्तल ने आगे कहा, ‘अवादा मध्य प्रदेश की कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहती है। मध्य प्रदेश कारोबारी चुनौतियों से मुक्त नहीं है लेकिन वहां समस्याओं का समय रहते शीघ्र निराकरण भी किया जाता है। यह मध्य प्रदेश की ताकत है। मुख्यमंत्री मोहन यादव मुझसे कह चुके हैं कि वह स्वयं सिंगल विंडो क्लियरेंस हैं। ऐसी बातों से उत्साह बढ़ता है।’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘उद्योगपतियों से बातचीत नहीं करेंगे तो निवेश कैसे आएगा?’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जमीन की कीमतें दिल्ली और मुंबई की तुलना में बहुत कम हैं। उन्होंने अवादा समूह का उदाहरण देते हुए कहा कि उद्योगपतियों के लिए मप्र में जमीन खरीदकर कारोबार शुरू करना बहुत अधिक मुफीद है। उन्होंने विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों में कारोबारियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन का भी उल्लेख किया।

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि एक महीने में 11 पॉलिसी को नए सिरे से अप्रूव किया गया है। उन्होंने प्रदेश की ‘औद्योगिक निवेश संवर्धन नीति 2025’ को मदर पॉलिसी बताया, जिसमें 11 अन्य नीतियां भी शामिल हैं। अब तक कुल 20 पॉलिसी को मंजूरी दी जा चुकी है और आठ से 10 नई नीतियां और पेश की जाएंगी।

कार्यक्रम के आरंभ में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल है। उन्होंने निवेशकों का आह्वान किया कि वे वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भोपाल आएं और प्रदेश की निवेश संभावनाओं का लाभ उठाएं।

First Published - February 12, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट