facebookmetapixel
वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2

Auto Sales September 2023: त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची

त्योहारी सीजन के मद्देनजर उत्पादन बढ़ने, चिप आराम से मिलने और एसयूवी की मांग में तेज होने से बिक्री को बल मिला।

Last Updated- October 01, 2023 | 9:44 PM IST
SIAM

Auto Sales September 2023: भारतीय वाहन उद्योग ने सितंबर में 3,63,733 यात्री वाहन बेचे, जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 2.36 फीसदी अ​​धिक है। यह किसी भी महीने में अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर उत्पादन बढ़ने, चिप आराम से मिलने और एसयूवी की मांग में तेज होने से बिक्री को बल मिला।

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्यकारी अ​धिकारी (सेल्स एवं मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी से बिक्री को बल मिला। इसके अलावा केरल में 17 सितंबर को समाप्त हुए चिंगम मास से भी बिक्री को रफ्तार मिली। इससे पहले घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की सबसे अ​धिक थोक बिक्री अगस्त में थी, जब 3,60,897 वाहन बिके थे।

उन्होंने कहा पिछले साल सितंबर में भी गाड़ियां बहुत अधिक बिकी थीं, इसलिए तुलना करने पर इस बार बिक्री में अ​धिक वृद्धि नहीं दिखती है। उन्होंने कहा कि देश के उत्तरी, पूर्वी, प​श्चिमी और मध्य भागों में डीलरों ने स्टॉक बढ़ाया है क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि नवरात्रि और दीवाली के दौरान बिक्री बढ़ेगी।

Also read: मारुति ने दर्ज किया सबसे ऊंची मासिक बिक्री का आंकड़ा, सितंबर में बेचे 1,81,343 वाहन

वाहन डीलरों के पास फिलहाल 30 दिनों का स्टॉक मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर यह काफी अ​धिक है। इतना अधिक स्टॉक करीब पांच साल पहले दिखता था। मगर उस दौरान संख्या के लिहाज से बिक्री कम रहती थी।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्टॉक का मौजूदा स्तर चिंता की बात नहीं है क्योंकि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्टॉक बढ़ाया गया है।

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि अ​धिकतर कार कंपनियां सेमीकंडक्टर की किल्लत से उबर चुकी हैं। इससे एसयूवी के उत्पादन में खासी वृद्धि हुई है। मारुति सुजूकी सहित तमाम कंपनियां जुलाई तक इस समस्या से जूझ रही थीं। पिछली कई तिमाहियों में यहां एसयूवी श्रेणी में सबसे अ​धिक वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के दौरान वाहन उद्योग में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 20.72 लाख वाहन रही। उन्होंने कहा, ‘यह पहला अवसर है जब किसी साल की पहली छमाही के दौरान कुल बिक्री का आंकड़ा 20 लाख वाहनों के पार पहुंचा है।’ पिछले साल पहली छमाही के दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 19.37 लाख वाहन रही थी।

जनवरी से सितंबर 2023 के दरम्यान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 30.91 लाख वाहन रही। उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है जब जनवरी से सितंबर तक 30 लाख यात्री वाहन बिक गए। मतलब साफ है कि हम वित्त वर्ष और कैलेंडर वर्ष दोनों के लिए 40 लाख के पार पहुंचने जा रहे हैं।’

Also read: Hyundai ने बनाया सर्वाधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड, सितंबर में बेचे 71,641 वाहन

सितंबर में मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 1.64 फीसदी बढ़कर 1,50,812 वाहन हो गई। कार बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युंडै के यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 9.48 फीसदी बढ़ गई।

ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘त्योहारी सीजन से बिक्री को रफ्तार मिली। इसके अलावा हमारे दमदार एसयूवी पोर्टफोलियो से भी बिक्री को ताकत मिली। हाल में उतारी गई ह्युंडै एक्सटर को ग्राहकों ने खूब पसंद किया। हमारी कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान अब 65 फीसदी से अधिक हो चुका है।’

देश की तीसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 5.32 फीसदी घट गई। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में नई पीढ़ी की नेक्सॉन और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक उतारी थी। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहन) शैलेश चंद्र ने कहा, ‘हमने इस तिमाही के दौरान अपने मौजूदा मॉडलों की आपूर्ति घटाई है ताकि नई पीढ़ी के मॉडलों को आगे बढ़ाया जा सके। हमारे नए मॉडलों की आपूर्ति बढ़ने पर इस त्योहारी सीजन में और उसके बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।’

Also read: Tata Motors ने सितंबर में बेचीं 80,633 गाड़ियां, पिछली बार से 2 प्रतिशत ज्यादा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में करीब 20 फीसदी बढ़ गई। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने लगातार तीसरे महीने एसयूवी की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रमुख एसयूवी ब्रांड की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। त्योहारी सीजन की दमदार मांग को पूरा करने के लिए हमारी नजर सेमीकंडक्टर एवं अन्य कलपुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर है।’

ईवाई पार्थेनन के ऑटोमोटिव पार्टनर सोम कपूर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है और त्योहारी सीजन नजदीक है। इसलिए आगे की तस्वीर काफी अच्छी नजर आ रही है।

First Published - October 1, 2023 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट