facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Asian Paints Q1 Results 2025: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी का 24.5 फीसदी घटा नेट मुनाफा, क्या है वजह

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान Asian Paints की शुद्ध बिक्री (net sales) 8,970 करोड़ रुपये रही। कमजोर मांग के कारण इसमें 2.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- July 17, 2024 | 4:21 PM IST
Asian Paints

Asian Paints Q1FY25 Results: एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने जून में समाप्त तिमाही (Q1FY24) में 24.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुद्ध लाभ (net ptofit) दर्ज किया। देश की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा घटकर 1,170 करोड़ रुपये रह गया और इसके भारत के डेकोरेटिव पेंट्स बिजनेस का वॉल्यूम 7 प्रतिशत रहा।

तिमाही के अंत में एशियन पेंट्स का एबिटा (EBUTDA) 19.7 प्रतिशत घटकर 1,887 करोड़ रुपये रह गया।

Asian Paints के बिजनेस में गिरावट की वजह

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री (net sales) 8,970 करोड़ रुपये रही। कमजोर मांग के कारण इसमें 2.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि आम चुनाव और भीषण गर्मी की वजह से कंपनी को कमजोर मांग के दौर से गुजरना पड़ा।

कंपनी ने यह भी कहा कि पिछली तिमाही में लागू की गई मूल्य कटौती और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के कारण इस तिमाही की रेवेन्यू ग्रोथ भी प्रभावित हुई।

विदेशों में कैसा रहा बिजनेस

एशियन पेंट्स ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में इथियोपिया और श्रीलंका जैसे भौगोलिक क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की धीरे-धीरे रिकवरी के चलते अच्छी वृद्धि हुई, जबकि नेपाल, बांग्लादेश और मिस्र जैसे प्रमुख बाजारों में मैक्रोइकोनॉमिक समस्याओं के कारण अंतरराष्ट्रीय बिजनेस पर निगेटिव असर दिखा।

Asian Paints के CEO ने दिया बयान

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमित सिंगले ने कंपनी के एशियन पेंट्स के तिमाही परिणाम जारी करते हुए कहा, ‘पेंट इंडस्ट्री के लिए मांग की स्थिति कठिन थी, जो इस तिमाही में भीषण गर्मी की लहर और आम चुनावों से प्रभावित हुई। हमने ग्रामीण बाजारों में कुछ मूवमेंट के कारण डेकोरेटिव सेगमेंट में 7 प्रतिशत की अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की। हालांकि वैल्यू 3 प्रतिशत घट गई, जिसका कारण इस वर्ष पहले की गई मूल्य कटौती और प्रोडक्स मिक्स में बदलाव था।’

उन्होंने कहा, ‘अप्रत्याशित सामग्री मूल्य मुद्रास्फीति (Unanticipated material price inflation) और सप्लाई चेन को लेकर चुनौतियों ने इस तिमाही के लिए डेकोरेटिव बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित किया।’

इंडस्ट्रियल बिजनेस ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया और ऑटो OEM और पाउडर कोटिंग्स सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ के साथ वैल्यू में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि की।

आउटलुक के बारे में बात करते हुए सिंगले ने कहा, ‘निकट अवधि में, हम ग्रामीण सेंटिमेंट में सुधार और मानसून के धीरे-धीरे बढ़ने के साथ मांग की स्थितियों में सुधार की उम्मीद करते हैं। हम अपने ब्रांड की बढ़ती प्रमुखता और इनोवेशन के माध्यम से ग्रोथ को बढ़ाने पर केंद्रित रहेंगे।’

First Published - July 17, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट