facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

भारत पर अधिक फोकस करेगा Apple, देश में कारोबार बढ़ाने पर जोर

Last Updated- March 09, 2023 | 10:21 AM IST
Apple

भारत में कारोबार बढ़ाने के  लिहाज से ऐपल इंक ने अपने वैश्विक बिजनेस को संभालने वाले मैनेजमेंट में कुछ फेरबदल किए हैं। हाल ही में देश में बढ़ती ऐपल प्रोडक्ट्स की डिमांड के चलते भारत ऐपल कंपनी के लिए एक अलग ‘सेल रीजन’ बन गया है।

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार इसके चलते भारत का एशिया के देशों के बीच में टेक के क्षेत्र में अलग पहचान बनेगी। इस बारें मे जानकारी देने वाले लोगों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को के साथ ये जानकारी साझा की है। क्योंकि भारत को लेकर ऐपल की इस व्यापार योजना के बारे मे आधिकारिक रूप से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। 

हालांकि इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। 

कंपनी ने पिछली तिमाही में भारत में रिकॉर्ड राजस्व कमाया, यहां तक ​​कि इसकी कुल बिक्री में 5% की गिरावट आई। Apple ने क्षेत्र की सेवा के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनाया है और इस साल के अंत में देश में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि कंपनी “बाजार पर बहुत अधिक जोर दे रही है” और भारत में अपने काम की वर्तमान स्थिति की तुलना चीन में अपने शुरुआती वर्षों से की।

उन्होंने कहा, “संक्षेप में, हमने चीन में वर्षों पहले जो कुछ सीखा था, उसी को ध्यान में रख रहे हैं।” चीन वर्तमान में Apple के लिए लगभग $75 बिलियन प्रति वर्ष प्रोडक्शन करता है, जिससे यह अमेरिका और यूरोप के बाद कंपनी का सबसे बड़ा बिक्री क्षेत्र बन गया है।

First Published - March 9, 2023 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट