facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

PM मोदी से मिले Apple के सीईओ, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए मांगी मदद

Last Updated- April 19, 2023 | 11:44 PM IST
Apple CEO Tim cool meets PM Modi, asked help to create strong infrastructure for component supply
PTI

ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) टिम कुक ने सरकार से नीतिगत स्थिरता पर निरंतरता बहाल रखने और देश में कल-पुर्जे (Components) की सप्लाई के लिए एक मजबूत ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर) तैयार करने को लेकर आवश्यक मदद का अनुरोध किया है। कुक ने इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के लिए सरकार से श्रम बल को प्रशिक्षित करने में मदद का भी आग्रह किया है।

सरकार ने भी ऐपल (Apple) से भारत में आईफोन (iPhone) का उत्पादन और निवेश बढ़ाने के लिए कहा है। कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कुक ने संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की। कुल गुरुवार को ऐपल नियंत्रित दूसरा स्टोर खुलेगा।

कुक से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। विभिन्न विषयों सहित भारत में तकनीक की मदद से हो रहे महत्त्वपूर्ण बदलावों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।’

कुक ने भी प्रधानमंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत में निवेश बढ़ाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद । भारत में शिक्षा से लेकर विनिर्माण क्षेत्र में तकनीक की सकारात्मक भूमिका पर आपके विचारों को हम साझा करते हैं। हम भारत में कारोबार एवं निवेश बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कुक के बीच भी मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने सहित निर्यात, युवाओं को हुनरमंद बनाने, ऐप नवाचार और अर्थव्यवस्था और रोजगार से जुड़े विषयों पर बात की।

Also read: कम होगी iPhone की कीमत ! भारतीय कंपनियां बनाएंगी Apple के मेन पार्ट्स

कुक के साथ हुई बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि उन्होंने (कुक ने) सरकार द्वारा तैयार की जा रही नीतियों को लेकर संतोष जताया और कुछ क्षेत्रों में और अधिक सहयोग मांगा।

सू्त्रों ने कहा, ‘Apple और इसके CEO ने नीतिगत स्तर पर स्थिरता बनाए रखने का आग्रह किया है। ऐपल कल-पुर्जों के लिए मजबूत ढांचा तैयार किए जाने के लिए और अधिक सहयोग की मांग कर रही हैं और सरकार भी हरसंभव मदद देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ई-कचरा को लेकर समर्थन भी जारी रहना चाहिेए। एक बार कल-पुर्जे का ढांचा तैयार होने के बाद कारोबार की रफ्तार खासी बढ़ जाएगी।

First Published - April 19, 2023 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट