अपेक्स पार्टनर्स एलएलपी (अपेक्स) द्वारा परामर्श वाले फंडों ने सोमवार को आईबीएस सॉफ्टवेयर में ब्लैकस्टोन की अल्पांश हिस्सेदारी करीब 45 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए समझौता किया। आईबीएस सॉफ्टवेयर वैश्विक यात्रा एवं लॉजिस्टिक (एसएएएस) समाधान प्रदाता कंपनी है।
इस सौदे के बाद, अपेक्स आईबीएस सॉफ्टवेयर के संस्थापक एवं कार्यकारी चेयरमैन वी के मैथ्यूज के साथ भागीदार बन जाएगी। वी के मैथ्यूज अल्पांश शेयरधारक बने रहेंगे। यह सौदा पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है और जून तिमाही के अंत तक यह पूरा हो जाने की संभावना है। अन्य वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।
आईबीएस सॉफ्टवेयर के संस्थापक एवं कार्यकारी चेयरमैन वी के मैथ्यूज ने कहा, ‘हम आज के डिजिटल युग में ट्रैवल कंपनियों के परिचालन संबंधित तरीकों में बदलाव लाने के अपने मिशन के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं। यह निवेश हमारी रणनीति और उद्योग के प्रति योगदान के तहत किया गया है, और हमने व्यवसाय के भविष्य के लिए अपेक्स के साथ योजनाओं को साझा किया है।’
आईबीएस सॉफ्टवेयर और ब्लैकस्टोन सौदे के लिए जेपी मॉर्गन वित्तीय सलाहकार, ड्रेव ऐंड नेपियर एलएलसी कानूनी अधिवक्ता है और सिम्पसन थैचर ऐंड बार्टलेट एलएलपी ब्लैकस्टोन के लिए अधिवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निभा रही हैं। अपेक्स के लिए किर्कलैंड ऐंड एलिस एलएलपी कानूनी अधिवक्ता और जेफरीज एलएलसी वित्तीय सलाहकार है।
आईबीएस सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्याधिकारी आनंद कृष्णन ने कहा कि अपेक्स के पास प्रख्यात सास प्रदाताओं के संग भागीदारी करने का लंबा अनुभव है और वह आईबीएस के लिए महत्वपूर्ण भागीदार होगी। अपेक्स में पार्टनर जेसन राइट ने कहा है कि पिछले दो दशकों के दौरान, आईबीएस सॉफ्टवेयर ने विभिन्न उत्पादों, नवाचार पर निवेश किया और साथ ही व्यवसाय का दायरा लगातार बढ़ाया।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि मजबूत वृद्धि की संभावना है, और हमारे सॉफ्टवेयर अनुभव का लाभ उठाने से आईबीएस सॉफ्टवेयर को ट्रैवल एवं लॉजिस्टिक सॉफ्टवेयर में वैश्विक अग्रणी बनने में मदद मिलेगी।’
ब्लैकस्टोन में एशिया प्राइवेट इक्विटी के प्रमुख अमित दीक्षित ने कहा कि आईबीएस सॉफ्टवेयर में मूल्य निर्माण से निवेश को लेकर ब्लैकस्टोन के व्यवसाय-आधारित दृष्टिकोण एवं प्रतिबद्धता का पता चलता है।