facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

अनिल अंबानी का चैनल बोलेगा गुजराती बानी

Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 AM IST

अनिल अंबानी के अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आर-एडीएजी) बिग टीवी के नाम से पहले ही डीटीएच सेवाओं के  उद्योग में उतरने की घोषणा कर चुका है, लेकिन उद्योग जगत के  सूत्रों के  अनुसार समूह की योजना अब क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल व्यवसाय में उतरने की भी है।


कंपनी ने गुजराती भाषा में मनोरंजन चैनल पेश करने की योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है।

क्षेत्रीय मनोरंजन का जादू


क्षेत्रीय मनोरंजन चैनलों के बाजार में उतरने के लिए अनिल अंबानी ने अपनी मातृभाषा गुजराती को ही चुना है। रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने गुजराती भाषा में क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल के लिए शुरुआती तैयारी शुरू कर दी है।

आर-एडीएजी ने अपने गुजराती मनोरंजन चैनल के लिए कार्यक्रम तैयार करने के लिए प्रतिभाओं की तलाश शुरू कर दी है। हाल ही में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने इस चैनल की शुरुआत के उद्देश्य से अहमदाबाद का दौरा किया है। जब कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया का खंडन भी नहीं किया है। ईमेल पर भेजे गए सवाल के जवाब में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल के बारे में फिलहाल प्रतिक्रिया करने की स्थिति में नहीं हैं।’

मनोरंजन में है कमाई

उद्योग के  जानकारों के मुताबिक भारत में मीडिया उद्योग के अगले पांच वर्षों में 1,000 अरब रुपये का हो जाने की संभावना है। मनोरंजन उद्योग के सूत्रों का कहना है कि आर-एडीएजी बिग टीवी के ब्रांड से रमनोरंजन के बड़े बाजार में अपने लिए बड़ा अवसर तलाश रहा है और समूह अपनी योजनाओं पर जल्द काम करेगा।

समूह की योजना

सूत्र के मुताबिक रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट दो चैनलों को शुरू करने पर विचार कर रही है जिनमें गुजराती मनोरंजन चैनल एक हो सकता है।

नया चैनल पुराना ब्रांड

यदि सूत्रों पर भरोसा करें तो नया चैनल बिग टीवी के नाम के तहत शुरू किया जा सकता है। आर-एडीएजी ने मनोरंजन क्षेत्र में एडलैब्स के अधिग्रहण के बाद कदम रखा था और बाद में 2006 में एफएम रेडियो व्यवसाय में प्रवेश किया। फिलहाल रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने जपैक के लॉन्च के साथ गेमिंग पोर्टल क्षेत्र में कदम बढ़ाया है।

First Published - July 10, 2008 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट