facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Amazon Prime Day 2025: अब इन शहरों में तेजी से होगी सामान की डिलीवरी, शुरू किए 5 नए फुलफिलमेंट सेंटर

Amazon Prime Day 2025: इस हफ्ते की शुरुआत में एमेजॉन ने घोषणा की थी कि प्राइम डे 2025 भारत में पहली बार तीन दिन तक मनाया जाएगा।

Last Updated- June 26, 2025 | 4:50 PM IST
Amazon Prime Day 2025
Photo: Shutterstock

Amazon Prime Day 2025: अब कुछ शहरों में एमेजॉन से सामान पहले से जल्दी मंगाया जा सकता है क्योंकि एमेजॉन ने 5 शहरों में नये फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। ये सेंटर एमेजॉन के अलगे महीने शुरू होने जा रहे प्राइम डे से पहले जोड़े गए हैं। ये सेंटर एमेजॉन की हाल ही में की गई उस घोषणा का हिस्सा है, जिसमें कंपनी ने पूरे भारत में अपने ऑपरेशन नेटवर्क को बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की बात कही थी।

किन शहरों में जोड़े गए 5 नए फुलफिलमेंट सेंटर?

एमेजॉन ने प्राइम डे 2025 से पहले अपने ऑपरेशन नेटवर्क में पांच नए फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। ये सेंटर दिल्ली एनसीआर, राजपुरा (पंजाब), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में शुरू हो गए हैं। इनका मकसद इन क्षेत्रों में ग्राहकों के ऑर्डर तेजी से पहुंचाना है। सभी 5 फुलफिलमेंट सेंटर की कुल भंडारण क्षमता 1.8 मिलियन क्यूबिक फीट है, जो लगभग 10 क्रिकेट ग्राउंड के बराबर है।

एमेजॉन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा कि पहली बार इंदौर, भुवनेश्वर, कोच्चि, और राजपुरा में एमेजॉन के फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किए गए हैं। ये नए सेंटर्स लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों द्वारा संचालित और प्रबंधित किए जाएंगे, जिससे देशभर के ग्राहकों को उनकी डिलीवरी पहले से कहीं ज्यादा तेजी से मिलेगी क्योंकि अब उत्पाद ग्राहकों के और करीब स्टोर किए जा सकेंगे। इसके साथ ही, ये हजारों नई नौकरियों के अवसर भी देंगे। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक फायदा मिलेगा। ये नौकरियां एमेजॉन के ऑपरेशन्स नेटवर्क में होंगी, जिनमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं।

Also read: FASTag new rules: अब सिर्फ टोल नहीं, फास्टैग से भर सकेंगे चालान, पार्किंग और इंश्योरेंस प्रीमियम भी

एमेजॉन का प्राइम डे कब?

इस हफ्ते की शुरुआत में एमेजॉन ने घोषणा की थी कि प्राइम डे 2025 भारत में पहली बार तीन दिन तक मनाया जाएगा। यह सेल 12 जुलाई को रात 12:00 बजे शुरू होकर 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक चलेगी। इन 72 घंटों में प्राइम मेंबर के लिए खास डील्स, बचत के ऑफर, नए उत्पाद लॉन्च और एक्सक्लूसिव एंटरटेनमेंट मिलेंगे। यह सब सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होगा।

भारत में पहली बार प्राइम मेंबर को शॉपिंग के लिए 24 घंटे से ज़्यादा मिलेंगे, जिसमें वे बड़े ब्रांड और छोटे बिज़नेस दोनों से खरीदारी कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें बड़े बैंक पार्टनर की ओर से खास ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई व एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भुगतान करके 10 फीसदी की बड़ी बचत कर सकेंगे।

First Published - June 26, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट