facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

फ्यूचर ग्रुप का फोरेंसिक ऑडिट जरूरी: एमेजॉन

Last Updated- December 11, 2022 | 5:45 PM IST

अमेरिका की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने रवींद्र धारीवाल और जैकब मैथ्यु सहित फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर कहा है कि कंपनी और संस्थापक किशोर बियाणी के परिवार के कपटपूर्ण एवं दुर्भावनापूर्ण आचरण पर गौर किया जाए। अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि ऐसे में यह जरूरी है कि तत्काल एक फोरेंसिक ऑडिट कराया जाए। उसने कहा है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रवर्तक, अन्य पक्ष और उनके साथ काम करने वाले अन्य व्यक्ति कंपनी प्रशासन व्यवस्था को नजरअंदाज नहीं करेंगे।
फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को एमेजॉन की ओर से भेजे गए पत्र को बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। पत्र में कहा गया है, ‘वास्तविकता यह है कि फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशक होने के नाते आप कंपनी, उसके प्रवर्तकों, निदेशकों और प्रबंधन के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच करवा सकते हैं।’ रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ के साथ फ्यूचर के 3.4 अरब डॉलर के सौदे को रोकने के लिए एमेजॉन फ्यूचर रिटेल के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है।
एमेजॉन ने फ्यूचर रिटेल के पूर्व स्वतंत्र निदेशक गगन सिंह, श्रीदेवी बाडिगा और शैलेंद्र भंडारी को भी पत्र लिखा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन मधाबी पुरी, भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समिति के चेयरपर्सन केवी कामत, बीएसई लिमिटेड के मुख्य नियामकीय अधिकारी नरीज कुलश्रेष्ठ, एनएसई लिमिटेड की मुख्य नियामकीय अधिकारी प्रिया सुब्रमण्यन को भी पत्र भेजा गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, यूको बैंक और कतर नैशनल बैंक को भी पत्र भेजा गया है।
एमेजॉन ने कहा है कि फ्यूचरन रिटेल और बियाणी परिवार के खातों एवं वित्तीय लेनदेन की नियामकों, वैधानिक अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा व्यापक और स्वतंत्र जांच समय की मांग है।

First Published - July 7, 2022 | 1:12 AM IST

संबंधित पोस्ट