त्योहारों के मौसम के पहले एमेजॉन इंडिया ने कहा कि कंपनी ने ऑपरेशन नेटवर्क के विस्तार में बहुत ज्यादा निवेश किया है, जिससे देश भर के ग्राहकों को बाधारहित, तेज व विश्वसनीय खरीदारी का अनुभव मिल सके। इस कवायद में कंपनी ने पिछले कुछ महीनों के दौरान फुलफिलमेंट केंद्रों, डिलिवरी स्टेशनों और नए केंद्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। इसने पूरे परिचालन नेटवर्क में 1,10,000 से ज्यादा मौसमी नौकरियों की संभावना का सृजन किया है। इससे कंपनी की फुलफिलमेंट और डिलिवरी की क्षमता मजबूत करने में मदद मिलेगी और इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांग में अनुमानित बढ़ोतरी संबंधी जरूरतें पूरी की जा सकेंगी।
एपीएसी, एमईएनए और एलएटीएएम, एमेजॉन के कंज्यूमर फुलफिलमेंट ऑपरेशंस के वीपी अखिल सक्सेना ने कहा, ‘फुलफिलमेंट और डिलिवरी नेटवर्क संबंधी बुनियादी ढांचे में जारी निवेश से हम अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से समर्थन कर सकेंगे और उन्हें बाधारहित तेज डिलिवरी मिल सकेगी। त्योहारों में और उसके बाद भी इससे उन्हें खरीदारी का बेहतर अनुभव मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में निवेश की हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है और हम अपनी पहुंच मजबूत करने के साथ अपने विक्रेताओं को सक्षम बना रहे हैं और हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों को काम करने का अवसर मुहैया करा रहे हैं।’
