facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Airtel Thanks ऐप के AI एजेंट्स अब संभालेंगे आपकी हर जरूरत, देंगे हर सवाल का जवाब

Airtel Thanks App: एयरटेल ने AI को बनाया संचालन का केंद्र, 3.8 करोड़ ग्राहक होंगे लाभान्वित

Last Updated- September 01, 2025 | 8:17 AM IST
artificial intelligence
Representative Image

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रही है। कंपनी ने अपने 3.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए खरीदारी, बिलिंग, भुगतान और कस्टमर केयर जैसी सेवाओं में काम आने वाले छह अलग-अलग AI एजेंट तैयार किए हैं।

पिछले 18 महीनों से एयरटेल AI का परीक्षण कर रही थी और पिछले कुछ तिमाहियों में इसे अपने संचालन में शामिल करना शुरू कर दिया है। ये छह AI एजेंट कंपनी के Xtelify नामक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के तहत काम करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, एयरटेल का उद्देश्य AI को अपनी सभी संचालन प्रक्रियाओं का मुख्य हिस्सा बनाना है। इसके साथ ही ‘Airtel Thanks’ ऐप को सभी ग्राहक सवालों और सेवाओं का मुख्य माध्यम बनाया जाएगा।

एक वरिष्ठ उद्योग अधिकारी ने कहा, “लगभग छह महीने पहले AI को संचालन का केंद्र बनाया गया। इससे पहले कंपनी ने 3,000 इंजीनियर और टेक्नोलॉजी स्टाफ का पुनर्गठन किया। इसके ऊपर एक डेटा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया और इसी पर छह AI एजेंट — डेटा, खरीद, निर्माण, भुगतान, सेवा और चैनल प्लेटफॉर्म्स — बनाए गए।”

दूसरे अधिकारी ने बताया कि ये AI एजेंट एक ‘अमरीकृत AI एजेंट’ के तहत काम करेंगे, जो सभी ग्राहक सवालों का एक ही बिंदु होगा, बिल्कुल वैसे जैसे ChatGPT या Gemini आज काम करते हैं।

आगे उन्होंने कहा, “भविष्य में Airtel Thanks ऐप गूगल सर्च बार की तरह काम करेगा। ग्राहक किसी भी समस्या या खरीद के लिए सीधे पूछ सकेंगे, जैसे अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान। AI एजेंट आपस में बात करेंगे और समाधान प्रस्तुत करेंगे।”

एयरटेल ने कुछ साल पहले अपने IT संचालन, जिसमें ऑपरेशंस और बिलिंग सपोर्ट शामिल थे, IBM से इनसोर्स कर लिए थे। AI के आने के बाद कंपनी ने IT खर्च को अपने कुल राजस्व का सिर्फ 1.5% कर दिया है, जबकि वैश्विक टेलिकॉम कंपनियों का औसत 5.5-6% है।

Xtelify के माध्यम से एयरटेल अब अपनी AI-संचालित प्लेटफॉर्म सेवाएं यूरोपीय और अन्य वैश्विक कंपनियों को भी पेश करेगी। पिछले महीने एयरटेल ने Airtel Cloud लॉन्च किया और AI-सक्षम सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पेश किया, जो ग्राहक अनुभव बेहतर करेगा, ग्राहक छूट कम करेगा और प्रति ग्राहक राजस्व बढ़ाएगा।

इस प्लेटफॉर्म के पहले ग्राहकों में सिंगटेल (सिंगापुर), Airtel Africa और ग्लोब टेलीकॉम (फिलीपींस) शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियां अब AI और जनरेटिव AI को अपने मुख्य संचालन में तेजी से अपना रही हैं। PwC इंडिया के विनिश बावा के अनुसार, “सभी कंपनियां एजेंटिक AI को अपने कुछ न कुछ कार्यों में इस्तेमाल कर रही हैं। इसका इस्तेमाल एंटी-स्पैम सेवाओं, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, HR, वित्त और नेटवर्क संचालन में भी हो रहा है। ग्राहक कॉल सेंटर में स्मार्ट एजेंट इन कॉल्स को संभाल रहे हैं।”

First Published - September 1, 2025 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट