facebookmetapixel
DMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौती

एयरटेल अफ्रीका का लाभ 53.6 फीसदी घटा

Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई एयरटेल अफ्रीका ने जून 2020 तिमाही के लिए 5.7 करोड़ डॉलर का कर-बाद लाभ (पीएटी) दर्ज किया है। हालांकि कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंस्टैंट करेंसी के संदर्भ में 53.6 प्रतिशत कम है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 13.2 करोड़ डॉलर का पीएटी दर्ज किया था। कंस्टैंट करेंसी का मतलब वित्तीय विवरण में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को अलग रखने से है।
एयरटेल अफ्रीका का शुद्घ कर्ज 342.5 करोड़ डॉलर है। सभी प्रमुख व्यवसाय सेगमेंट में कस्टैंट करेंसी के संदर्भ में कंपनी का राजस्व बढ़ा है। जहां वॉयस सेगमेंट के राजस्व में 2.2 प्रतिशत की तेजी आई, वहीं डेटा के लिए 35.7 और मोबाइल मनी के लिए राजस्व 26.3 प्रतिशत तक बढ़ा।
जून तिमाही में कंपनी का कुज राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 85.1 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 79.6 करोड़ डॉलर था। एयरटेल अफ्रीका की उपस्थिति अफ्रीका के 14 देशों मुख्य तौर पर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी रघुनाथ मंडावा ने कहा, ‘खासकर संक्रमण के दूसरे चरण की आशंका और सरकार द्वारा इस संदर्भ में उठाए जाने वाले कदमों के संदर्भ में परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है।’
इन चुनौतीपूर्ण समय में, हमने ग्राहकों और व्यवसाय को बरकरार रखने के लिए सरकारों, नियामकों, भागीदारों, और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया। हमने बढ़ी मांग को ध्यान में रखकर अपना नेटवर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।’

First Published - July 24, 2020 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट