facebookmetapixel
नॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाई

Go First का ऑपरेशन बंद होने के बाद Air India बढ़ाएगी अपनी उड़ानें

एयर इंडिया के CEO ने उड़ानों की संख्या तेजी से बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है

Last Updated- May 12, 2023 | 10:43 PM IST
Air India

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने शुक्रवार को कहा कि गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन का परिचालन बंद किए जाने की वजह से बढ़ती मांग और हवाई किराये में उतार-चढ़ाव कम करने के लिए वे अपनी घरेलू सेवाएं तेजी से बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) में दिवालियापन आवेदन करने के बाद 3 मई से अपनी सभी उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया है। यह सस्ती एयरलाइन अप्रैल में प्रतिदिन करीब 200 उड़ानें संचालित कर रही थी।

विल्सन ने कहा है, ‘एयर इंडिया (Air India) और समूह की अन्य एयरलाइनों (एयरए​शिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस) ने अपना परिचालन दायरा बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई है। सबसे पहले इम्फाल के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे कि वहां स्थानीय तौर पर पैदा हुई अशांति को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को अस्थायी तौर पर अन्य जगहों पर पहुंचाया जा सके।’

उन्होंने एक मैसेज के जरिये कर्मचारियों को बताया, ‘अब हम इस बारे में योजना बना सकते हैं कि अन्य एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद किए जाने से खाली हुए हवाई मार्गों के लिए कितनी तेजी से घरेलू उड़ानें बढ़ाई जा सकती हैं। गो फर्स्ट द्वारा परिचालन बंद किए जाने से लोगों को उड़ानों की संख्या में कमी और हवाई किराये में उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ रहा है।’

विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, 3 मई तक एयर इंडिया के 107 विमान परिचालन में थे, जबकि 17 विमान इस्तेमाल से बाहर थे। यदि परिचालन से बाहर खड़े 17 विमानों को फिर से सेवा में शामिल किया गया तो एयर इंडिया घरेलू उड़ानें तेजी से बढ़ाने में सक्षम हो सकती है।

आंकड़ों से पता चलता है कि एयर इंडिया मौजूदा समय में करीब 400 उडानें संचालित कर रही है। उसकी सहायक इकाइयों एयरए​शिया इंडिया (AirAsia India) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) प्रतिदिन करीब 200 और 90 उड़ानों का परिचालन कर रही हैं।

Also Read: Go First को पटरी पर लाने की कवायद

विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया दिल्ली हवाई अड्डे के नजदीक 57,000 वर्ग फुट आकार का इंजीनियरिंग वेयरहाउस तैयार कर रही है और इस संबंध में समझौता हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘उनका मकसद अगले महीने इसे चालू करना है, क्योंकि इससे हमें अपने विमान कलपुर्जों को बेहतर तरीके से रखने में मदद मिलेगी और साथ ही त्रुटियां तेजी से दूर की जा सकेंगी।’

विल्सन ने एयरलाइन की नई वेबसाइट (त्रिशंकु नाम दिया गया है) के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘नए लुक के अलावा, वेबसाइट से हमें पुराने सॉफ्टवेयर को पूरी तरह नया रूप देने में मदद मिलेगी और इससे नवाचार की क्षमता मजबूत होगी। हमारी टीमें अब नए फीचर्स और क्षमताएं जोड़ने के लिए कठिन परिश्रम कर रही हैं।’

First Published - May 12, 2023 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट