facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Air India की सेवाओं से 79% यात्री असंतुष्ट, सर्वे में खुलासा- बैगेज, खाना और अन्य फैसिलिटी से पैसेंजर नाखुश

LocalCircles के सर्वे में सामने आया कि 79% यात्रियों ने एयर इंडिया की विमान सेवा, रखरखाव और सुविधाओं को लेकर शिकायत की।

Last Updated- June 21, 2025 | 8:20 PM IST
Air India
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Air India को लेकर यात्रियों के बीच असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में LocalCircles नामक संस्था ने एक सर्वे किया, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। सर्वे के मुताबिक, पिछले एक साल में 79 फीसदी यात्रियों ने Air India के विमानों की गुणवत्ता और रखरखाव को लेकर शिकायत की। यह आंकड़ा 2024 में 55 फीसदी था, यानी शिकायतों में तेजी से इजाफा हुआ है। यह सर्वे 12 जून को हुए Air India के फ्लाइट AI171 हादसे के बाद और भी अहम हो गया, जिसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश होने से 242 में से सिर्फ एक यात्री बचा। साथ ही जमीन पर मौजूद 34 अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

सर्वे में 15,000 यात्रियों ने हिस्सा लिया, जो भारत के 307 से ज्यादा जिलों से थे। इनमें 63 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं थीं। 44 फीसदी यात्री टियर-1 शहरों से, 26 फीसदी टियर-2 और 30 फीसदी टियर-3, 4, 5 या ग्रामीण इलाकों से थे। यात्रियों ने विमान की खराब हालत को सबसे बड़ी समस्या बताया। इसके अलावा, कई अन्य मुद्दों पर भी शिकायतें बढ़ीं।

Also Read: DGCA का बड़ा एक्शन, एयर इंडिया के 3 अधिकारी सेफ्टी उल्लंघन में बर्खास्त

बैगेज, मनोरंजन और खाने की गुणवत्ता पर भी नाराजगी

सर्वे में सामने आया कि 48 फीसदी यात्रियों को बैगेज हैंडलिंग में दिक्कत हुई, जो 2024 में 38 फीसदी थी। मनोरंजन सिस्टम की खराबी की शिकायत 36 फीसदी यात्रियों ने की, जो पहले 24 फीसदी थी। कस्टमर सर्विस से 31 फीसदी लोग नाखुश थे, जो पिछले साल 24 फीसदी थे। खाने की गुणवत्ता पर भी 31 फीसदी यात्रियों ने सवाल उठाए। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में सुधार दिखा। फ्लाइट्स के समय पर चलने की शिकायत 69 फीसदी से घटकर 46 फीसदी हुई। स्टाफ के व्यवहार से नाराजगी भी 38 फीसदी से कम होकर 31 फीसदी रह गई। सूचनाओं की पारदर्शिता में भी मामूली बेहतरी देखी गई।

Air India ने कुछ सुधार दिखाए, लेकिन कुल मिलाकर शिकायतें बढ़ी हैं। अहमदाबाद हादसे के बाद कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। कुछ उड़ानें एयरलाइन ने खुद तकनीकी खराबी के शक में रद्द कीं। DGCA इस हादसे की जांच कर रहा है और एयरलाइन की सुरक्षा व रखरखाव की पड़ताल कर रहा है। 22 जून को DGCA ने फ्लाइट क्रू रोस्टरिंग के लिए तीन सीनियर अधिकारियों को निलंबित कर दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां मिलीं तो एयरलाइन का लाइसेंस रद्द हो सकता है। सर्वे में सुझाव दिया गया कि सरकार को DGCA और सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी के साथ मिलकर एक हाई-लेवल कमेटी बनानी चाहिए, ताकि यात्रियों की शिकायतों का बेहतर समाधान हो सके।

First Published - June 21, 2025 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट