facebookmetapixel
Amagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभव

DGCA का बड़ा एक्शन, एयर इंडिया के 3 अधिकारी सेफ्टी उल्लंघन में बर्खास्त

Air India Plane Crash: DGCA ने एयर इंडिया को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत उन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग से हटा दे, जिनकी पहचान की गई है।

Last Updated- June 21, 2025 | 4:15 PM IST
Air India
Representative Image

Air India Plane Crash: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए क्रू रोस्टरिंग के लिए जिम्मेदार तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। यह कदम एयर इंडिया द्वारा खुद किए गए खुलासे के बाद उठाया गया है, जिसमें पायलटों के लाइसेंस, जरूरी आराम और हालिया उड़ानों से जुड़ी शर्तों के उल्लंघन की बात स्वीकार की गई थी।

DGCA का यह आदेश 20 जून को जारी किया गया। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब एयर इंडिया अपने क्रू शेड्यूलिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रही थी और इस दौरान DGCA ने उसके क्रू रोस्टरिंग सिस्टम की समीक्षा की। जांच में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जहां पायलटों को ऐसे समय उड़ान ड्यूटी पर भेजा गया, जब वे नियमानुसार इसके योग्य नहीं थे।

ALSO READ: दीपक पारेख का बड़ा खुलासा: चंदा कोचर ने दिया था HDFC-ICICI मर्जर का प्रस्ताव, कहा था- घर वापस आ जाइए

DGCA ने अपने आदेश में कहा कि “हालांकि एयर इंडिया ने ये उल्लंघन खुद उजागर किए हैं, लेकिन यह दिखाता है कि क्रू शेड्यूलिंग, निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में गंभीर खामियां हैं। खास चिंता की बात यह है कि इन गलतियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई।”

नियामक के अनुसार, जिन तीन अधिकारियों को हटाया गया है, उन्होंने बार-बार गंभीर चूक की है। इनमें अनधिकृत और नियमों के विरुद्ध क्रू की ड्यूटी तय करना, पायलट लाइसेंस और हालिया उड़ान अनुभव संबंधी नियमों का उल्लंघन और शेड्यूलिंग में सिस्टम की नाकामी शामिल हैं।

डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत उन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग से हटा दे, जिनकी पहचान की गई है। आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए और इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर सौंप दी जाए।

अगले आदेश तक ये अधिकारी किसी भी तरह की ऑपरेशनल भूमिका में नहीं रहेंगे और उन्हें उड़ानों की सुरक्षा या क्रू से जुड़े नियमों की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।

डीजीसीए ने एयर इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में अगर क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) से जुड़े नियमों का उल्लंघन हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस निलंबन या संचालन की अनुमति रद्द करना भी शामिल है।

FDTL नियमों के उल्लंघन पर एयर इंडिया को नोटिस

इस मामले से जुड़ी एक अलग कार्रवाई में, डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया को शोकॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 16 और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन जाने वाली दो उड़ानों में एफडीटीएल (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) नियमों के उल्लंघन को लेकर दिया गया है।

नियामक ने कहा है कि इन उड़ानों में पायलटों से उस समय लागू 10 घंटे की अधिकतम उड़ान सीमा से ज्यादा काम करवाया गया।

डीजीसीए ने यह भी कहा कि एयरलाइन का जिम्मेदार प्रबंधक इन नियमों का पालन कराने में असफल रहा है। अब एयर इंडिया को इस पर सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा।

First Published - June 21, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट