facebookmetapixel
Budget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पार

एयर इंडिया के सीईओ ने उपद्रवी यात्रियों पर कड़ाई बरतने की मांग की

Last Updated- May 30, 2023 | 8:50 PM IST
Air India

एअर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि विमानन कंपनी को यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है और इस तरह की घटना किसी के लिए भी मददगार नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं दुनिया भर में समस्या हैं। हाल के महीनों में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शामिल है।

विभिन्न मामलों में, विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने घटना के बारे में अवगत कराने में चूक और ऐसी घटनाओं के संबंध में उचित उपाय नहीं करने के लिए विमानन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की एक घटना में सोमवार को गोवा से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान में सवार एक पुरुष यात्री ने चालक दल के एक सदस्य के साथ मारपीट की।

एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विल्सन ने कहा कि बेकाबू यात्रियों का मामला अंतरराष्ट्रीय उद्योग की समस्या है और ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। विल्सन ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘एक विमानन कंपनी के रूप में, हमें विमान में अनियंत्रित व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है और हमने भी ऐसा किया है…जब लोग उड़ान भरते हैं तो व्यवहार का एक स्तर होता है जिसकी हम लोगों से उम्मीद करते हैं। साथ ही, चालक दल का समर्थन करते समय उनको भी यही संदेश मिलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों ने लोगों के अनुचित बर्ताव पर कार्रवाई करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ‘‘दुर्भाग्य से, घटनाएं (अनियंत्रित व्यवहार की) होती रहती हैं।’’ विल्सन ने कहा, ‘‘जब ऐसी घटनाएं होती हैं, हम कार्रवाई करते हैं और उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में, हम लोगों को याद दिलाते हैं कि मानक क्या है और हम लोगों को परिणामों की याद दिलाते हैं जब मानक पूरा नहीं होता है।’’

विल्सन के मुताबिक हर विमानन कंपनी को हमेशा ऐसे मुद्दों से जूझना पड़ता है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के तहत यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार को तीन स्तरों में वर्गीकृत किया जा सकता है। हाव-भाव के जरिए, गाली-गलौच और अनियंत्रित मात्रा में शराब पीकर हंगामा करने जैसी घटनाओं को अनियंत्रित व्यवहार के स्तर-एक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है जबकि शारीरिक रूप से अपमानजनक व्यवहार जैसे धक्का देना, लात मारना या यौन उत्पीड़न को स्तर-दो के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

इस साल की शुरुआत में, एअर इंडिया को विमान में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की सूचना देने में चूक के लिए डीजीसीए की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। नियामक ने छह दिसंबर, 2022 को पेरिस-दिल्ली उड़ान के दौरान यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की दो घटनाओं की सूचना नहीं देने के लिए एअर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा कई अन्य घटनाएं सामने आई थीं।

First Published - May 30, 2023 | 8:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट