facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सOpening Bell: हरे निशान में खुला शेयर बाजार! सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, Nifty 26,000 के आसपास; M&M फाइनेंस में 6% की तेजीTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

Air India ने किया ऐलान, अंतरराष्ट्रीय उड़ान नेटवर्क होगा बेहतर

2025 में नए विमान, बेहतर उड़ानें और फ्रैंकफर्ट से सिंगापुर तक शानदार कनेक्टिविटी!

Last Updated- December 16, 2024 | 10:04 PM IST
Ahmedabad plane crash puts focus on repeated DGCA warnings to Air India

एयर इंडिया साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपने विमानों और उड़ान के समय में खासा सुधार करने जा रही है। विमानन कंपनी ने आज यह ऐलान किया। विमानन कंपनी दिल्ली-बैंकॉक की सभी उड़ानों में रेट्रोफिटेड (विनिर्माण के बाद किए गए बदलाव वाले) ए320नियो विमानों की शुरुआत करेगी।

यह भारत-फ्रैंकफर्ट और भारत-सिंगापुर की उड़ानों में पहले वाली विमानन कंपनी विस्तारा के विमानों को तैनात करेगी, जिनमें एयर इंडिया के पुराने वाइड बॉडी विमानों की तुलना में बेहतर साज-सज्जा है। इसके अलावा इसने फ्रैंकफर्ट, पेरिस, सिडनी और मेलबर्न के लिए अपनी उड़ानों के समय में भी बदल दिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जो यात्री आगे की उड़ानें लेना चाहते हैं, वे आसानी से ऐसा कर सकें।

विमानन कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह अगले साल 16 जनवरी से दिल्ली और बैंकॉक के बीच की सभी उड़ानों में अपने रेट्रोफिटेड ए320नियो विमानों को तैनात करेगी। फिलहाल विमानन कंपनी दिल्ली और बैंकॉक के बीच तीन दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी ने बताया कि वह 1 जनवरी से इन दोनों शहरों के बीच चौथी दैनिक सेवा शुरू करेगी।

एयर इंडिया ने कहा, ‘नई सेवा से दिन के दौरान बैंकॉक आने-जाने के लिए समान अंतराल पर उड़ानें होंगी, जिससे व्यवसायिक और घूमने-फिरने वाले दोनों ही यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। यह बढ़ी हुई दर बैंकॉक को दिल्ली में एयर इंडिया के हब के जरिये उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कई गंतव्यों से जोड़ती है।’

विमानन कंपनी ने विस्तारा में रहे ए321नियो और बी787-9 विमानों को दिल्ली फ्रैंकफर्ट, मुंबई-फ्रैंकफर्ट, दिल्ली -सिंगापुर और मुंबई-सिंगापुर मार्गों पर तैनात करने की भी घोषणा की। पिछले महीने विस्तारा का एयर इंडिया में विलय विलय कर दिया गया था। विस्तारा के विमानों में एयर इंडिया के पुराने विमानों की तुलना में बेहतर साज-सज्जा है, जिन्हें वर्तमान में रेट्रोफिट किया जा रहा है।

एयर इंडिया ने कहा कि अगले साल 1 फरवरी से वह बेहतर समयसारिणी के अनुसार दिल्ली-फ्रैंकफर्ट और दिल्ली-पेरिस मार्गों पर उड़ानें संचालित करेगी। विमानन कंपनी ने कहा, ‘एयर इंडिया ने दिल्ली-सिडनी और दिल्ली-मेलबर्न मार्गों पर अपनी दैनिक उड़ानों का समय भी बदला है ताकि यूरोप और ऑस्ट्रेलिया या दिल्ली के जरिये दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच निर्बाध रूप से दो-तरफा कनेक्टिविटी संभाव हो सके।’

First Published - December 16, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट