facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Aditya Birla Fashion को बोर्ड से मिली बड़ी मंजूरी, प्रेफरेंशियल इश्यू और QIP के जरिये ₹1297 करोड़ जुटाएगी कंपनी; स्टॉक पर रखें नजर

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी है। कंपनी का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है जिसके जरिये वह मीडियम से लेकर ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज बेचती हैं।

Last Updated- January 15, 2025 | 1:03 PM IST
Aditya Birla Fashion and Retail

ABFRL Preferential issue: आदित्या बिरला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) को बोर्ड ऑफ़ डायरेकर्स की तरफ से बड़ी मंजूरी मिली है। कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 1297.50 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) जुटाएगी।

आदित्य बिरला फैशन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बुधवार को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक हुई। बैठक में बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू और क्यूआईपी (QIP) के कॉम्बिनेशन के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दे दी।”

बयान में कहा गया, ”बोर्ड ने प्रोमोटर ग्रुप की इकाई पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन को 317.45 रुपये के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू के 4.08 करोड़ शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कुल 1,297.50 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।”

बयान के अनुसार, प्रेफरेंशियल इश्यू का साइज 27.5 करोड़ डॉलर का होगा। इसमें प्रोमोटर ग्रुप 15 करोड़ डॉलर और फिडिलिटी इंवेस्टमेंट्स (Fidelity Investments) 12.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। प्रमोटर की भागीदारी आदित्य बिरला फैशन शेयर (पिछले क्लोजिंग प्राइस तक) में 17.5 प्रतिशत के महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है।

क्या होता है प्रेफरेंशियल इश्यू?

बता दें प्रेफरेंस शेयर जारी कर कंपनी प्रमोटर्स या फिर किसी कंपनी को हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका देती है। यह किसी कंपनी के लिए निवेशकों के एक चुनिंदा समूह को शेयर या प्रेफरेंशियल सिक्योरिटीज जारी करके कैपिटल जुटाने का एक तरीका है।

प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स की तरफ से अपने फंड्स…फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ कम्बाइंड पूल, फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ K6 फंड, फिडेलिटी सीरीज ब्लू चिप ग्रोथ फंड और FIAM टारगेट डेट ब्लू चिप ग्रोथ कमिंग पूल के जरिये सब्सक्राइब किया जाएगा।

बयान के मुताबिक़, बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP) के जरिये 22.5 करोड़ डॉलर जुटाने की भी मंजूरी दे दी है। इससे फंडिंग का टोटल अमाउंट 50 करोड़ डॉलर हो गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

एबीएफआरएल ने फंड जुटाने पर कहा, “यह कंबाइन फंड जुटाने से राहत मिलेगी। यह फंड पिछले कुछ वर्षों में स्थापित अपने कई ग्रोथ इंजिन के जरिये अपनी ग्रोथ स्ट्रेटिजी को एग्रेसिव रूप से आगे बढ़ाने में सक्षम करेगा।”

कंपनी ने कहा, ”यह कैपिटल वृद्धि कंपनी के दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में प्रस्तावित वर्टिकल डिमर्जर से पहले एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डिमर्जर प्रोसेस के इस फाइनेंशियल ईयर तक पूरा होने की उम्मीद है।’

बयान के अनुसार, प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी देने के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक 13 फरवरी को आयोजित की जाएगा। इश्यू के प्राइस को तय करने के लिए रेलिवेंट डेट 14 जनवरी मानी जाएगी। प्रेफरेंशियल इश्यू और क्यूआईपी दोनों कस्टमरी और रेगुलेटरी मंजूरी के बाद ही अप्रूव किए जाएंगे।

क्या करती है आदित्य बिरला फैशन रिटेल?

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी है। कंपनी का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है जिसके जरिये वह मीडियम से लेकर ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज बनाती हैं। कंपनी पेंटालून (Pantaloon) , एलन सोली (Allen Solley), लुइस फिलिप, फोरेवर 21 जैसे ब्रांड नाम के तहत कपड़े बेचती हैं। एबीएफआरएल के पास 30 सितंबर तक पूरे भारत में डिपार्टमेंट स्टोर्स में 9,047 बिक्री केंद्रों के साथ लगभग 37,952 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4,538 स्टोर्स का नेटवर्क है।

इस बीच, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयर बुधवार (15 जनवरी) को बीएसई पर 1.75 रुपये या 0.65% चढ़कर 272.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - January 15, 2025 | 1:03 PM IST

संबंधित पोस्ट