facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

₹60,000 करोड़ से Adani का हेल्थकेयर में बड़ा दांव, बनाएंगे AI-बेस्ड अस्पतालों की चेन

अदाणी ग्रुप का यह हेल्थकेयर वेंचर "Adani Healthcare Temples" के रूप में शुरू होगा।

Last Updated- July 11, 2025 | 1:04 PM IST
Adani Group
Representative Image

Adani Group Healthcare Venture: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ी एंट्री कर रहे हैं। मुंबई में देश के प्रमुख सर्जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में ₹60,000 करोड़ के पारिवारिक निवेश की घोषणा की।

अदाणी ने कहा कि उनका मकसद भारत की हेल्थकेयर व्यवस्था को पूरी तरह से नया आकार देना है। उन्होंने कहा, “भारत एक तरह की रीढ़ से जुड़ी महामारी (Spinal Epidemic) का सामना कर रहा है। जब तक लोग खड़े नहीं हो सकते, तब तक देश कैसे आगे बढ़ेगा?”

अदाणी ग्रुप का यह हेल्थकेयर वेंचर “Adani Healthcare Temples” के रूप में शुरू होगा। ये 1,000-बेड वाले एडवांस्ड, AI-आधारित इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल होंगे, जिनकी शुरुआत मुंबई और अहमदाबाद से होगी।

अस्पतालों का डिज़ाइन अमेरिका के मशहूर Mayo Clinic के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। इन हॉस्पिटल्स में क्लीनिकल केयर, मेडिकल ट्रेनिंग और रिसर्च—all-in-one प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। अदाणी ने कहा कि ये अस्पताल affordability, innovation और स्केल के मामले में ग्लोबल स्टैंडर्ड सेट करेंगे।

₹60,000 करोड़ का यह निवेश पहले से घोषित हेल्थ, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट फंड का हिस्सा है। अदाणी ने कहा कि वे मौजूदा संस्थानों से मुकाबला नहीं करेंगे, बल्कि सिस्टम में मौजूद कमियों को भरने पर फोकस करेंगे।

ALSO READ | Petrochemical Sector में Adani Group की मेगा एंट्री, RIL को टक्कर देने की तैयारी

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और मेडिसिन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर एक मॉड्यूलर और स्केलेबल हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, ताकि भविष्य की महामारी जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके।

अदाणी ने डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स से इस बदलाव का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने AI-बेस्ड स्पाइनल डायग्नोसिस, मोबाइल ऑपरेशन थिएटर और नेक्स्ट-जेनरेशन सर्जिकल सेंटर्स जैसे इनोवेशन को बढ़ावा देने की बात भी कही।

उन्होंने कहा, “हम हेल्थकेयर में इसलिए नहीं आए क्योंकि इसमें गति नहीं थी, बल्कि इसलिए आए क्योंकि वह गति काफी नहीं थी। ये कोई सामान्य बदलाव नहीं, बल्कि क्रांति है।”

अदाणी ने साफ किया कि इस हेल्थकेयर चेन को बाद में देश के अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।

हेल्थ सेक्टर में अदाणी का यह कदम इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी से आगे जाकर ऐसे सेक्टर्स में निवेश का संकेत देता है जो समाज पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। यह पूरा इनिशिएटिव उनके अगले पांच साल के ₹8 लाख करोड़ (करीब $100 बिलियन) के कैपेक्स प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत वे भारत की तरक्की के लिए ‘रीढ़’ खड़ी करना चाहते हैं।

First Published - July 11, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट