Adani Transmission Q4 results: अदाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बहुत जल्द कंपनी का नाम बदल सकता हैं। अदाणी ट्रांसमिशन का नया नाम ‘अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स’ (Adani Energy Solutions) हो सकता है। कंपनी के बोर्ड से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
बात करें कंपनी के वित्तीय सेहत की, तो मार्च तिमाही अदाणी ट्रांसमिशन के लिए शानदार रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 237 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,556 करोड़ रुपये था।
कंपनी का EBITDA 28 फीसदी बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गया। ट्रांसमिशन EBITDA 9 फीसदी बढ़कर 872 करोड़ रुपये हो गया और वितरण EBITDA 43 फीसदी बढ़कर 834 करोड़ रुपये हो गया। ट्रांसमिशन बिजनेस में चौथी तिमाही में PAT (Profit After Tax) 11 फीसदी बढ़कर 221 करोड़ रुपये हो गया। वितरण PAT 478 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 218 करोड़ रुपये रहा।
कमर्शियल और औद्योगिक सेक्टर की मांग में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऊर्जा की मांग (बेची गई इकाइयां) में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही में वितरण घाटा 4.89 फीसदी था और संग्रह दक्षता 100 फीसदी से ऊपर रही।