facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

बदल सकता है Adani Transmission का नाम, मार्च तिमाही में 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा

Last Updated- May 30, 2023 | 10:50 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

Adani Transmission Q4 results: अदाणी ट्रांसमिशन ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बहुत जल्द कंपनी का नाम बदल सकता हैं। अदाणी ट्रांसमिशन का नया नाम ‘अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स’ (Adani Energy Solutions) हो सकता है। कंपनी के बोर्ड से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 85 फीसदी बढ़ा

बात करें कंपनी के वित्तीय सेहत की, तो मार्च तिमाही अदाणी ट्रांसमिशन के लिए शानदार रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 237 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,556 करोड़ रुपये था।

अदाणी ट्रांसमिशन का EBITDA 28 फीसदी बढ़ा

कंपनी का EBITDA 28 फीसदी बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गया। ट्रांसमिशन EBITDA 9 फीसदी बढ़कर 872 करोड़ रुपये हो गया और वितरण EBITDA 43 फीसदी बढ़कर 834 करोड़ रुपये हो गया। ट्रांसमिशन बिजनेस में चौथी तिमाही में PAT (Profit After Tax) 11 फीसदी बढ़कर 221 करोड़ रुपये हो गया। वितरण PAT 478 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 218 करोड़ रुपये रहा।

कमर्शियल और औद्योगिक सेक्टर की मांग में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऊर्जा की मांग (बेची गई इकाइयां) में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही में वितरण घाटा 4.89 फीसदी था और संग्रह दक्षता 100 फीसदी से ऊपर रही।

First Published - May 30, 2023 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट