facebookmetapixel
एक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिट

Adani ग्रुप बंदरगाह कारोबार में करेगा 20,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश

2030 तक बंदरगाह कार्गो की कुल क्षमता चार गुना बढ़ाने की योजना

Last Updated- October 15, 2023 | 9:30 PM IST
Adani Group targets up to Rs 20,000 crore investment in ports by 2030

अदाणी समूह ने अपने बंदरगाह कार्गो की क्षमता 2030 तक चार गुना बढ़ाकर 1 अरब टीयू करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। समूह की योजना दुनिया की सबसे बड़ी बंदरगाह कंपनी बनने की है।

अदाणी समूह के उत्तराधिकारी और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज के मुख्य कार्याधिकारी करण अदाणी ने आज कहा कि अगर अच्छा स्थानीय साझेदार मिले और देश राजनीतिक एवं आर्थिक तौर पर स्थिर हो तो समूह किसी भी देश में बंदरगाह क्षेत्र में अधिग्रहण की संभावना तलाश सकता है।

अदाणी समूह ने इस साल की शुरुआत में इजरायल में हाइफा पोर्ट का 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया है और अब पूर्वी अफ्रीका (केन्या एवं तंजानिया), वियतनाम तथा भूमध्यसागर इलाके में वह बंदरगाह का अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रहा है।

अदाणी ने कहा, ‘विदेशी बंदरगाहों के भारत के साथ अच्छे व्यापारिक संबंध होने चाहिए और निवेश के लिहाज से उसकी घरेलू अर्थव्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि दुनिया में कई बंदरगाहों का परिचालन सरकारों द्वारा किया जाता है और वे इसका निजीकरण करने की संभावनाएं टटोल रही हैं। हमारी नजर ऐसे ही बंदरगाहों पर है।

अदाणी ने कहा कि हाइफा पोर्ट के परिचालन पर अभी तक हमास और इजरायल युद्ध का कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हम हाइफा में अपने निवेश को लेकर आश्वस्त हैं। जब हमने हाइफा पोर्ट की जांच-परख की थी तो अनुमान लगाया गया था कि कुछ अड़चनें आएंगी।

इस समय बंदरगाह का संचालन हो रहा है और आगे भी किसी तरह की समस्या की आशंका नहीं है।’ वर्तमान में अदाणी पोर्ट्स के कुल वॉल्यूम में हाइफा पोर्ट की हिस्सेदारी महज 3 फीसदी है। अदाणी ने कहा, ‘जब हम किसी देश में कारोबार के लिए जाते हैं तो कई चीजों को देखा जाता है लेकिन राजनीतिक स्थिरता सबसे महत्त्चपूर्ण है।’

अदाणी ने कहा कि कंपनी अपने क्षमता विस्तार पर हर साल 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी हर साल 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये की नकदी कमा रही है जिसका उपयोग विस्तार के लिए किया जाएगा। अदाणी ने कहा कि समूह ने विझिंजम में ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल की शुरुआत की है।

कंपनी अपने 65 करोड़ डॉलर के सभी विदेशी मुद्रा बॉन्ड की अगले साल जनवरी तक पुनर्खरीद कर लेगी। विझिंजम परियोजना के पहले चरण की अनुमानित लगात करीब 7,700 करोड़ रुपये है। इस बंदरगाह को लेकर कई शिंपिंग कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। अदाणी ने कहा, ‘विझिंजम और कोलंबो में हमारी मौजूदगी से हम शिंपिंग लाइन को भारत में अपने सभी बंदरगाहों को जोड़ने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होंगे।’

First Published - October 15, 2023 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट